+
लैब से निकला है कोरोना वायरस, प्राकृतिक नहीं है: गडकरी 

लैब से निकला है कोरोना वायरस, प्राकृतिक नहीं है: गडकरी 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हमें कोरोना वायरस के साथ जीने की कला को समझना होगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हमें कोरोना वायरस के साथ जीने की कला को समझना होगा। बुधवार को एनडीटीवी से बात करते हुए गडकरी ने कहा, ‘यह प्राकृतिक वायरस नहीं है। यह बनाया गया वायरस है। यह लैब से निकला वायरस है। दुनिया के कई देश इसकी वैक्सीन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही इसकी वैक्सीन बन जाएगी फिर कोई परेशानी नहीं होगी।’ 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए गडकरी ने कहा कि ऐसे हालात में सकारात्मक माहौल बनाना एक बड़ी चुनौती है। गडकरी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि प्रवासी मजदूर डर के कारण महानगरों से चले गए। उन्होंने उम्मीद जताई कि जब काम-धंधे फिर से खुलेंगे तो वे लौटेंगे। 

गडकरी ने कहा, ‘हमें कोरोना वायरस से लड़ना है लेकिन हम आर्थिक युद्ध भी लड़ रहे हैं। हम एक ग़रीब देश हैं और हर महीने लॉकडाउन नहीं बढ़ा सकते।’ 

दुनिया भर में कोहराम मचा देने वाले कोरोना वायरस को लेकर यह बहस जोरों पर है कि यह कृत्रिम तौर से पैदा किया गया है या यह प्राकृतिक है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प कोरोना वायरस को चीन से निकला हुआ बता चुके हैं। इस पर चीन ने नाराजगी जताई थी। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा था कि इस बात के सबूत हैं कि कोरोना वायरस चीन की लैब से निकला था। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें