+
लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी, सरकार का दावा

लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी, सरकार का दावा

सरकार ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दूनी होने में अब 6.2 दिन लगने लगा है। 

कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दूनी होने में अब 6.2 दिन लगने लगा है। लॉकडाउन के तीन दिन पहले तक इसमें सिर्फ़ 3 दिन का समय लगता था। यानी, कोरोना संक्रमण की रफ़्तार लॉकडाउन की वजह से बहुत ही कम हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह कहा है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

'लॉकडाउन के पहले कोविड-19 के मामलों के दूने होने में 3 दिन का समय लगता था, पर बीते सात दिनों के आँकड़ों से साफ है कि इसमें 6.2 दिन का समय लगता है।'


लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय

उन्होंने यह भी दावा किया कि 19 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में यह रफ़्तार और कम है। 

लव अग्रवाल ने यह भी दावा किया कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने और मौत होने के बीच का अनुपात पहले से बेहतर हुआ है। इस रोग से 80 प्रतिशत लोग ठीक हुए हैं और 20 प्रतिशत लोगों की मौत हो गई है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें