कोरोना : दिल्ली में 50 से अधिक लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर रोक
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में किसी एक जगह 50 से ज़्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है। इसका एलान करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वे फ़िलहाल शादी-ब्याह और दूसरे कार्यक्रम टाल दें।
विवाह टालने की अपील
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हर तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है, जहाँ 50 से अधिक लोग एकत्रित हो सकते हैं।’ इसमें विवाह कार्यक्रम शामिल नहीं किया गया है, पर मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं इस तरह के कार्यक्रम टाल दें।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि तीन ऐसे होटलों की पहचान की गई है जो पैसे लेकर लोगों को क्वैरेन्टाइन की सुविधा दे सकते हैं।
इसके पहले दिल्ली सरकार ने स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल पर 31 मार्च तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। पूरे देश मे कोरोना संक्रमण के 110 मामले पाए गए हैं और अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के अलावा एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक में हुई है।
दिल्ली सरकार ने पालम एअरपोर्ट के नज़दीक एअरोसिटी में ऐसे तीन होटलों की पहचान की है, जहाँ बाहर से आ रहे लोगों को टिका कर क्वैरेन्टाइन किया जा सकता है। इन होटलों में ऐसे 182 कमरों का इंतजाम किया गया है।