+
कोरोना से सीआरपीएफ़ में पहली मौत, दूसरे कई कर्मचारी अस्पतालों में भर्ती

कोरोना से सीआरपीएफ़ में पहली मौत, दूसरे कई कर्मचारी अस्पतालों में भर्ती

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ़ के एक कर्मचारी की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो गई है। सीआरपीएफ़ में कोरोना से यह पहली मौत है। 

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ़ के एक कर्मचारी की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो गई है। सीआरपीएफ़ में कोरोना से यह पहली मौत है। 

सीआरपीएफ़ में सब-इन्सपेक्टर के पद पर काम करने वाले 55 वर्षीय इस व्यक्ति को दिल्ली स्थित सफ़दरजंग अस्पताल में दाखिल कराया गया था। 

सीआरपीएफ़ के एक आला अफ़सर ने कहा, ‘इस 55 वर्षीय कर्मचारी की मृत्यु मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण की वजह से हो गई। वे 31वीं बटालियन में थे और दिल्ली में तैनात थे।’

सीआरपीएफ़ केंद्रीय अर्द्धसैनिकल बल है, जिसकी मुख्य ज़िम्मेदारी आंतरिक सुरक्षा संभालना है। 

जिस कर्मचारी की मौत हुई है, वह असम के बरपेटा ज़िले के रहने वाले थे। उन्हें कोरोना के अलावा मधुमेह और हाइपरटेन्सन पहले से ही था।  

सीआरपीएफ़ के इस बटालियन के 31 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। इन सबकी जाँच चल रही है।

कुछ दिन पहले ही भारतीय नौसेना के 21 नाविकों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए थे। उन्हें मुंबई स्थित नौसेना अस्पताल में क्वरेन्टाइन कर दिया गया था। यह पहला मौका है जब कोरोना संक्रमण की चपेट में नौसेना के लोग आए हैं।

ये सारे लोग आईएनएस आंग्रे के आवासीय परिसर में थे। इन लोगों के संपर्क में आए तमाम लोगों का पता लगाया जा रहा है, ताकि उनकी जाँच की जा सके। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें