+
कोरोना अलार्म ः केस बढ़े, कई शहरों में सख्त पाबंदियां लागू

कोरोना अलार्म ः केस बढ़े, कई शहरों में सख्त पाबंदियां लागू

देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई जगह सख्त पाबंदियां लागू की जा रही है। जानिए पूरा हाल।

कोरोना को लेकर दुनियाभर और अपने देश में हर तरह की गतिविधियां रुकती जा रही हैं। भारत में अभी लॉकडाउन के हालात तो नहीं बने हैं लेकिन कुछ-कुछ शहरों में यह स्थिति होती जा रही है। दिल्ली और मुंबई में सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री कम की जा रही है या फिर बंद कर दी गई है। देशभर में ताजा हालात  कुछ इस तरह हैं।

- कोरोना केस 90,928  पॉज़िटिविटी रेट 6.43 फ़ीसदी,  ओमिक्रॉन केस 2630

- आईआईटी गुवाहाटी कंटेनमेंट जोन घोषित

- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार कोरोना संक्रमित

- दिल्ली में चिड़ियाघर बंद

- अटारी बॉर्डर पर जनता की एंट्री रोकी गई

- दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द

-छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वच्छता रैली स्थगित की

- मुंबई में 230 डॉक्टर कोरोना संक्रमित

- दिल्ली एनसीआर के स्कूल बंद, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद में केस बढ़े

- हरियाणा के गुड़गांव, फरीदाबाद को कोरोना ग्रुप ए में राज्य सरकार ने शामिल किया। सिनेमा हॉल, मल्टी प्लेक्स वगैरह बंद

- यूपी में सभी स्कूल बंद लेकिन कुछ नेताओं, मंत्रियों के सार्वजनिक कार्यक्रम अभी भी जारी 

- बंगाल के कई बीजेपी नेता कोरोना संक्रमित

- मध्य प्रदेश मे ंपिछले 24 घंटों में 1024 कोरोना केस, सरकार ने लॉकडाउन लगाने से मना किया

- अमेरिका में चर्चित ग्रैमी अवार्ड समारोह स्थगित

- सीएनएन ग्लोबल ट्रैकर के मुताबिक भारत में सिर्फ 44.1 फीसदी लोगों का ही पूरा टीकाकरण

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें