कोरोनिल को लेकर भड़के ट्विटर यूजर्स, ट्रेंड कराया #ArrestRamdev
कोरोना के इलाज का दावा करने वाली दवा कोरोनिल को लेकर योग गुरू रामदेव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग रामदेव के पीछे पड़ गए हैं और उन्हें गिरफ़्तार करने की मांग कर रहे हैं। लोगों की नाराज़गी केंद्रीय मंत्रियों डॉ. हर्षवर्धन और नितिन गडकरी से भी है क्योंकि ये दोनों उस प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मौजूद थे, जिसमें रामदेव ने कोरोनिल को लांच किया था।
पिछले साल जब कोरोना वायरस का संक्रमण चरम पर था, तब भी रामदेव कोरोनिल के जरिये कोरोना के इलाज का दावा कर फंस गए थे।
भारत में डॉक्टर्स की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉ. हर्षवर्धन से सवाल पूछा है कि वह आख़िर किस तरह एक झूठे उत्पाद को देश के सामने प्रमोट कर सकते हैं। ख़ैर, इस मामले में सोशल मीडिया पर जो बवाल चल रहा है, उसके बारे में आपको बताते हैं। रामदेव से नाराज़ लोगों ने ट्विटर पर #ArrestRamdev ट्रेंड कराया और कुछ मजेदार मीम भी ट्वीट किए। आप भी देखिए।
रिटायर्ड आईएएस अफ़सर मनीष रंजन ने कहा कि किसी को भी लोगों की सेहत से खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
No one should be allowed to play with the health of the citizens. Lied constantly about #Coronil. #ArrestRamdev
— Manish Ranjan Rtd. IAS (@manishranjanIAS) February 22, 2021
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कहा कि क्या दिल्ली पुलिस डब्ल्यूएचओ के सर्टिफ़िकेशन के नाम पर लाखों लोगों को गुमराह करने के लिए रामदेव को गिरफ़्तार करेगी।
Dear @DelhiPolice will you #ArrestRamdev for misguiding millions of people on the name of WHO certification? This is international fraud, Strictest action should be ensured.
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) February 22, 2021
अभिषेक नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि भारत सरकार को तुरंत बाबा रामदेव को गिरफ़्तार कर लेना चाहिए क्योंकि यह करोड़ों रुपये का फ्रॉड है।
After the denial of WHO and resentment of IMA, now the Government of India should immediately arrest Baba Ramdev.
— Abhishek ابھیشیک (@Rjy_abhishek) February 22, 2021
It is a fraud worth crores.#ArrestRamdev #ArrestRamdev pic.twitter.com/dHRnOKtiWO
सागर शिंदे नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि हमारे बेशर्म स्वास्थ्य मंत्री ढीठता से ऐसे फर्जी लोगों का समर्थन कर रहे हैं।
And our shameless Health Minister has the audacity to endorse such frauds!#Coronil #ArrestRamdev pic.twitter.com/9Bf60kxJvk
— 𝚂𝚊𝚊𝚐𝚊𝚛 𝚜𝚑𝚒𝚗𝚍𝚎 (@Saagarshinde8) February 22, 2021
यूपीएससी की तैयारी कर रहे इमरान ख़ान ने ट्वीट किया कि रामदेव को तुरंत गिरफ़्तार करने में देर क्यों हो रही है।
If Ramdev has not produced WHO Certification for his yet another claim, why should he be given concessions from an immediate arrest? #ArrestRamdev#ArrestRamdev pic.twitter.com/IZ251XFfEX
— Imran khan (UPSC Aspirant) (@Imrankh57876352) February 23, 2021
डॉ. ख़तरा नाम के ट्विटर यूज़र ने एक मज़ेदार फ़ोटो को ट्वीट किया।
Ramdev baba after seeing trend.#ArrestRamdev 😂😂 pic.twitter.com/C4m9lGeWH2
— Dr khatra 😉😉ڈاکٹر خطرہ (@dumbitpatra12) February 23, 2021
#ArrestRamdev पर धुआंधार ट्वीट्स के बाद एक वक़्त यह नंबर एक पर पहुंच गया।
रामदेव के साथ ही बीजेपी के लिए भी यह मामला गले की फांस बन गया है क्योंकि कई ट्विटर यूजर रामदेव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नज़दीकी का आरोप लगाते हुए दोनों की फ़ोटो को ट्वीट कर रहे हैं। देखना होगा कि रामदेव इस मुश्किल से कैसे निकलते हैं।