कांग्रेस ने लगाया कोरोना रोकथाम में शेखी बघारने, लापरवाही बरतने का आरोप
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कोरोना महामारी की रोकथाम और टीकाकरण पर सरकार के दावों की धज्जियाँ उड़ा दी हैं और उस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
पार्टी प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार की सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार कै नरेंद्र मोदी के दावों की चर्चा की और कहा कि उन्होंने सिर्फ शेखी बघारी है और वाहवाही लूटी है। उन्होंने मोदी के इस दावे को ग़लत ठहराया है कि 31 दिसंबर तक 18 साल से ऊपर के सभी देशवासियों को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी जाएंगी।
प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में रविवार को दावा किया कि देशभर में 141 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज देने और 12 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन देने का एलान किया था।
सुरजेवाला ने कहा,
“
मोदी जी ने टीवी पर आकर कल शेखी बघारी, वाहवाही बटोरी, लेकिन वैक्सीन है कहाँ? ओमिक्रॉन वैरिएंट के ख़तरे को मोदी सरकार नज़रअंदाज़ कर रही है। मोदी सरकार स्टंटबाजी तक सीमित रह गई है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रवक्ता, कांग्रेस
'आपराधिक लापरवाही'
सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर आपराधिक लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण कोरोना की दूसरी लहर में 40 लाख लोग मौत के शिकार हुए। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आहट से ठीक पहले देशवासियों की जान फिर से मोदी सरकार ख़तरे में डाल रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने इसके आगे कहा कि केंद्र सरकार ने अदालत में हलफ़नामा दायर कर कहा था कि वह 31 दिसम्बर तक 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों यानी 94 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें दे देगी, लेकिन 31 दिसंबर में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं और सरकार निर्धारित लक्ष्य से दूर है।
कोरोना टीकाकरण
सुरजेवाला ने कहा कि देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के 36.5 करोड़ लोगों को अभी तक दूसरा डोज़ नही लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में अभी वैक्सीन की 17.74 करोड़ डोज़ ही उपलब्ध है जबकि 31 दिसम्बर तक 60 करोड़ डोज़ की ज़रूरत है।
सूरजेवाला ने बूस्टर डोज़ पर कहा कि इसके तहत कुल 35 करोड़ 70 लाख वैक्सीन लगनी है लेकिन उपलब्धता मात्र 17.74 करोड़ ही है.
ओमीक्रॉन वायरस के खतरे को नजरंदाज कर ज़िंदगियों से खिलवाड़ कर रही मोदी सरकार
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 26, 2021
‘‘बातें बनाने’’ व ‘‘टेलीविज़न पर आने’’ से अपराधिक लापरवाही के ‘‘ज़ख्म’’ नहीं भरेंगे
हमारा बयान-: pic.twitter.com/Eoejpd6erV
ओमिक्रॉन वैरिएंट
इस बीच खबर है कि देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 422 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 108 मरीज मिले हैं। इनमें से 42 इलाज के बाद ठीक हो गए। शनिवार को देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 415 मरीज थे।
दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 79 मरीज हैं, इनमें से 23 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक देशभर में कुल 130 ओमिक्रॉन मरीज ठीक हो गए हैं।