कांग्रेस घोषणा पत्र : 10 दिन में कर्ज़ा माफ़, बेकारी भत्ता
कांग्रेस के घोषणा पत्र की पाँच बड़ी बातें
- 10 दिन में होगा किसानों का कर्ज़ा माफ़
- महिलाओं को मुफ़्त शिक्षा का वादा
- बेरोजगारों को साढ़े तीन हजार रुपए मासिक भत्ता
- कृषि उपकरणों को जीएसटी से बाहर रखा जाएगा
- बुज़ुर्ग किसानों को पेंशन की सुविधा का वादा
LIVE: From the launch of INCRajasthan's #JanGhoshnaPatra at PCC Office in Jaipur. #JanGhoshnaPatra_Rajasthan https://t.co/dQNrBTNLOP
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 29, 2018
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे जन घोषणा पत्र का नाम दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हमारी सरकार 10 दिन में किसानों का कर्ज़ माफ़ करेगी। पार्टी ने महिलाओं को आजीवन मुफ़्त शिक्षा और बुजुर्ग किसानों को पेंशन देने जैसे कई वादे किए हैं।राज्य की 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को परिणाम आएँगे। घोषणा पत्र जारी करते वक़्त सचिन पायलट ने कहा कि घोषणा पत्र सिर्फ़ डॉक्युमेंट नहीं है बल्कि हमारा कमिटमेंट है। हमारी सरकार मैनिफेस्टो को तय समय में लागू करेगी।
कांग्रेस ने कहा है कि हम पत्रकारों के लिए जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट बनाएंगे। ग़रीबों को घर बनाने के लिए सस्ता लोन दिलाएंगे। रोजगार के लिए कम दर पर लोग दिया जाएगा। कांग्रेस के अनुसार पार्टी ने घोषणा पत्र बनाने के लिए पूरे राजस्थान से करीब 2 लाख लोगों से सुझाव लिए हैं।
इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने राजस्थान के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था। बीजेपी ने इसे राजस्थान गौरव संकल्प 2018 का नाम दिया है। इस मौके पर सीएम वसुंधरा राजे ने दावा किया था कि उन्होंने अपने वादों को पूरा किया है।
बीजेपी के घोषणा पत्र की पाँच बड़ी बातें
- किसानों की आय दोगुनी करने का वादा
- हर ज़िले में योग भवन बनाएंगे
- बेरोजगारों को 5 हजार रुपये मासिक भत्ता देंगे
- 50 लाख रोजगार देने का वादा
- गाँवों के लिए 250 करोड़ का स्टार्टअप फंड देंगे