राहुल गाँधी के ‘मसूद अज़हर जी' कहने पर विवाद
राहुल गाँधी के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को ‘मसूद अज़हर जी’ कहने से विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली में कांग्रेस के कार्यक्रम ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पुलवामा आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे थे।
राहुल ने भाषण के दौरान, ‘तो एयरक्राफ़्ट में मसूद अज़हर जी के साथ बैठकर’ कहा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा है, ‘देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए ज़िम्मेदार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के सरगना के लिए राहुल गाँधी के मन में इतना सम्मान।’
देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान! #RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/I8a9FY60cW
— BJP (@BJP4India) March 11, 2019
बता दें कि एक बार फिर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को ‘ओसामा जी’ कह दिया था। तब भी इस पर काफ़ी विवाद हुआ था।
कांग्रेस पार्टी ने इस पर सफ़ाई देते हुए कहा कि बीजेपी समर्थक मीडिया राहुल के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिह सुरजेवाला ने ट्वीट कर बीजेपी से इससे जुड़े दो सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि क्या मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मसूद अज़हर को लेकर कंधार नहीं गए थे? कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी पूछा है कि क्या पाकिस्तानी सेना की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के लोगों को पठानकोट एअर बेस पर नहीं आने दिया गया था?
राहुलजी के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान-बुझ न समझने वाले भाजपाईयों व चुनिंदा गोदी मीडिया साथियों से 2 सवाल-:
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 11, 2019
1. क्या NSA श्री डोभाल आतंकवादी मसूद अज़हर को कंधार जा रिहा कर नहीं आए थे?
2. क्या मोदी जी ने पाक की ISI को पठानकोट आतंकवादी हमले की जाँच करने नहीं बुलाया? #BJPLovesTerrorists pic.twitter.com/custyowg5g
कांग्रेस पार्टी ने इसे राहुल गाँधी का कटाक्ष क़रार दिया है। कई लोग इससे सहमत हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्वीट कर यह मुद्दा उठाया है और कहा कि राहुल के तंज को बीजेपी ने जान बूझ कर तोड़ मरोड़ कर पेश किया है और इसका राजनीतिक फ़ायदा उठाने की जुगत में है।
कोई भी समझ सकता है कि राहुल गांधी ने सीधे सीधे तंज किया था लेकिन बैंड बाजा ब्रिगेड ढूँढ ही लेती है कि कैसे सिर्फ राहुल को घेरा जाए। https://t.co/n65rCIllx7
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 11, 2019
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले इस वीडियो से कांग्रेस को ज़बरदस्त नुक़सान हो सकता है। बीजेपी ने पहले ही राष्ट्रवाद का नारा उछाल दिया है और वायु सेना की वीरता को भुनाने में जुट चुकी है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमसभाओं में कई बार कहा है कि 'कांग्रेस पार्टी की नीतियाँ सही रही होती तो आतंकवाद इतना बड़ा सिरदर्द नहीं बनता।' मोदी ने यह भी कई बार कहा है कि कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों के लिए नरम रवैया रखती है जबकि बीजेपी आतंकवाद से लड़ रही है। इस वीडियो के बाद कांग्रेस पार्टी को इस मुद्दे पर जवाब देना मुश्किल होगा।
बीजेपी अभी ही हमलावर हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी को निशाने पर ले लिया है। लेकिन इसकी पूरी संभावना है कि बीजेपी चुनाव सभाओंं मे इस वीडियो को लोगों को दिखाएं और राहुल पर हमला करें। उनकी साइबर सेना सक्रिय हो चुकी है और उसने भी हमला शुरू कर दिया है। राहुल ने अनजाने में ही बीजेपी को एक बड़ा हथियार दे दिया, जिसका इस्तेमाल उनके ही ख़िलाफ़ किया जाएगा।