क्या राहुल गांधी बीफ़ खाते हुए पकड़े गए?
राहुल गांधी बीफ़ खाते हुए कैमरे में क़ैद हुए, इस दावे के साथ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पोस्ट में लिखा गया, 'जनेऊघारी तथाकथित ब्राहमण बीफ खाते केमरे मे कैद हो गये।' वायरल पोस्ट के साथ राहुल गांधी की नाश्ता करते हुए एक तस्वीर शेयर की गई है। यह पोस्ट बीजेपी समर्थक 'वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी' नाम के फ़ेसबुक पेज पर शेयर की गई है। ख़बर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 600 से ज़्यादा लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका है।
इसी पोस्ट को अंकुर सिंह नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। वायरल तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकुर सिंह ने लिखा, ' इलेक्शन के पहले पूजा, और इलेक्शन के बाद में पेट पूजा #बीफईटरराहुल।' इसके अलावा कई और यूजर्स ने भी राहुल गांधी की तस्वीरों को बीफ वाले दावे के साथ वायरल किया।
Election se pehle Pooja
— अंकुर सिंह (@iAnkurSingh) January 11, 2019
Election ke baad Pet Pooja#BeefEaterRahul pic.twitter.com/TJFZBUtgSm
वायरल ख़बर की सच्चाई
वायरल होती तस्वीरों की सत्यता जानने के लिए हमने जब इस तस्वीर को गूगल रिर्वस इमेज में सर्च किया तो हमें इससे संबंधित कई और ट्विटर अकाउंट मिले जो इस तस्वीर को वायरल कर रहे थे। यहां पर हमें पोस्ट पर एक कमेंट मिला जिसमें लिखा था कि अगर तस्वीर को फाॅटोशाॅप ही करना था तो थाली में बीफ़ क्यों दिखाया राहुल गांधी के हाथ में दिखा देते। इतना ही नहीं इस यूजर ने कमेंट के साथ-साथ राहुल गांधी की असली फोटो भी शेयर की जिसमें उनकी थाली में कुछ और रखा दिखाई दे रहा है।
जिसके बाद हमने इन वायरल तस्वीरों को लेकर अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई तो हमें पता चला कि ये तस्वीरें दुबई के एक होटल की हैं जहां पर राहुल गांधी कुछ व्यापारियों के साथ मीटिंग के दौरान नाश्ता कर रहे हैं। राहुल गांधी की नाश्ता करते हुए ये तस्वीरें शुक्रवार को कांग्रेस के आधिकारिक ट्वटिर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा गया, ' दिन की शुरूआत से पहले राहुल गांधी ने सम पिटरोडा के साथ नाश्ते के दौरान व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की।
A big start to the day, Congress President @RahulGandhi and @sampitroda meet with business leaders at a breakfast hosted by Mr. Sunny Varkey. @INCOverseas #RahulGandhiInUAE pic.twitter.com/P2wknGvcnx
— Congress (@INCIndia) January 11, 2019
सत्य हिंदी की पड़ताल में वायरल होती पोस्ट झूठी साबित हुई। राहुल गांधी की तस्वीरों को फाॅटोशाॅप कर लोगों के बीच में उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश की गई।