+
क्या कांग्रेस का मुफ़्त बिजली का वादा मसजिदों के लिए ही था?

क्या कांग्रेस का मुफ़्त बिजली का वादा मसजिदों के लिए ही था?

तेलंगाना में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चर्च और मसिजिदों को मुफ़्त बिजली देने का वादा किया और मंदिरों को उससे अलग रखा। क्या सच में ऐसा है?

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना की एक चुनावी रैली में कहा है कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में चर्च और मसजिदों को मुफ़्त बिजली देने और अल्पसंख्यकों के लिए स्कूल और कॉलेज खोलने का वादा किया है जबकि हिंदुओं के लिए उसकी कोई योजना नहीं है। उनके अनुसार ऐसा करके कांग्रेस बता रही है कि वह किनकी हितैषी है। टाइम्स नाउ और रिपब्लिक जैसे टीवी चैनलों ने भी ऐसी ख़बरें चलाई हैं। लेकिन क्या वे सच बोल रहे हैं? क्या कांग्रेस ने वास्तव में केवल मुसलमानों और ईसाइयों के लिए बातें की हैं? आइए, हम पड़ताल करते हैं।पहले देखते हैं कि अमित शाह ने रैली में शब्दशः क्या कहा था।

अमित शाह ने  कहा था, ‘मित्रों, कांग्रेस पार्टी कहती है मसजिद और चर्च का लाइट बिल तेलंगाना की सरकार भरेगी| उसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है, मगर मंदिरों का क्यों नहीं भरोगे भाई? मंदिरों का भी भरना चाहिए या नहीं भरना चाहिए?' नीचे उनका विडियो देखिए। क़रीब 17 मिनट के बाद अमित शाह यह मुद्दा उठाते हैं।

अब देखते हैं, कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या कहा गया है।33. धार्मिक मामले

  • सभी मंदिरों, मसजिदों, गिरजाघरों और दूसरे पूजास्थलों को मुफ़्त बिजली।
  • मंदिरों, मसजिदों और गिरजाघरों की मरम्मत के लिए एक उचित व्यवस्था के तहत राशि दी जाएगी।
  • मंदिरों, मसजिदों और गिरजाघरों की ज़मीन पर किए गए अतिक्रमणों के संबंध में सर्वे किया जाएगा ताकि उनकी संपत्ति की रक्षा की जा सके।
  • 643 मंदिरों के पुजारियों और अन्य कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।

 - Satya Hindi

इसी तरह की भ्रामक ख़बरें टाइम्स नाउ और रिपब्लिक टीवी भी चला रहे हैं।अंग्रेजी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ ने 27 नवंबर, 2018 को एक ख़बर दिखाई थी जिसके अनुसार अनुसार तेलंगाना विधानसभा चुनावों से पहले अल्पसंख्यक समुदाय को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने केवल मुसलिमों के लिए सात योजनाओं का वादा किया है। टाइम्स नाउ के मुताबिक़, कांग्रेस के घोषणा पत्र में चर्च और मसजिदों को मुफ़्त बिजली का वादा, मुसलिम युवाओं को सरकारी ठेकों में विशेष अवसर, ग़रीब मुसलिम छात्रों को 20 लाख रुपये तक की सहायता, मुसलिमों के लिए स्कूल, अल्पसंख्यकों के लिए अस्पताल आदि घोषणाएँ शामिल थीं।

टाइम्स नाउ की प्रबंध संपादक नविका कुमार ने भी कांग्रेस के घोषणा पत्र पर एक शो में कहा, ‘मुस्लिमों के लिए अस्पताल बनाए जाएँगे, मुस्लिमों के लिए स्कूल बनाए जाएँगे’।

अंग्रेजी न्यूज़ चैनल रिपब्लिक ने भी ऐसी ही एक रिपोर्ट की है। रिपोर्ट के अनुसार, “तेलंगाना में कांग्रेस ने केवल मुस्लिमों के लिए स्कूल और अस्पताल, मसजिदों के लिए मुफ़्त बिजली का वादा किया।'

रिपब्लिक चैनल के एडिटर-इन-चीफ़ अरनब गोस्वामी ने भी इस पर एक शो किया था। इसके मुताबिक़, कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में तेलंगाना में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुस्लिमों के लिए ही फ़ायदों का वादा किया है। अर्नब गोस्वामी ने भी अपनी बहस में भी मुसलिम छात्रों को 20 लाख रुपये की सहायता का उल्लेख किया है जो ‘विदेश शिक्षा’ के लिए गरीब ‘मुस्लिम’ (अल्पसंख्यक) छात्र को दिया जाएगा। इन ख़बरों मे इसे ‘केवल मुसलिम के लिए’ योजना के रूप में प्रस्तुत किया गया, जबकि घोषणापत्र में इसका दूसरे रूप में उल्लेख है, अल्पसंख्यकों, एससी, एसटी, ईबीसी और ओबीसी छात्रों के लिए।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें