+
कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, गहलोत व कमलनाथ के बेटे को टिकट

कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, गहलोत व कमलनाथ के बेटे को टिकट

कांग्रेस ने चार दिन पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें राहुल गांधी, भूपेश बघेल, शशि थरूर सहित 39 उम्मीदवार शामिल हैं। जानिए, दूसरी सूची में किनके-किनके नाम।

कांग्रेस ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए चार राज्यों में 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है। इसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे के नाम भी शामिल हैं। 

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को दूसरी बार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से मैदान में उतारा गया है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के बेटे वैभव गेहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे।

सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां को राजस्थान के चुरू से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस की दूसरी सूची में असम से 12, गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10 और दमन और दीव से 1 उम्मीदवार शामिल हैं।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सूची में 76.7 फीसदी उम्मीदवार अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ी जाति श्रेणियों के हैं।

एक अन्य प्रमुख कांग्रेस नेता, असम के पूर्व मंत्री और नागांव सीट से मौजूदा सांसद प्रद्युत बोरदोलोई को उसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए उतारा गया है।

असम की 14 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसने गठबंधन सहयोगी असम जातीय परिषद को एक सीट की पेशकश की है, जबकि शेष निर्वाचन क्षेत्र पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। भारत के चुनाव आयोग द्वारा पिछले साल केवल असम के लिए परिसीमन प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद असम में यह पहला चुनाव होगा। परिसीमन प्रक्रिया की विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि यह केवल सत्तारूढ़ भाजपा की मदद के लिए किया गया।

बता दें कि पार्टी ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दूसरी बार केरल के वायनाड से मैदान में उतारा गया, जबकि भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के राजननंदगाँव से, शशि थरूर को केरल के तिरुअनंतपुरम, केसी वेणुगोपाल को अलापुझा से उम्मीदवार घोषित किया गया है। 

पहली सूची जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था, 'घोषित किए गए 39 उम्मीदवारों में से 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं। 24 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं। 12 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के हैं, जबकि 8 उम्मीदवार 50-60 आयु वर्ग के हैं, 12 लोग 61-70 आयु वर्ग के हैं और 7 उम्मीदवार 71-76 आयु वर्ग के हैं।'

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें