कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता एकजुट हों, गैरजरूरी बयानबाजी से बचेंः CWC में खड़गे
कांग्रेस ने वैचारिक और पार्टी लाइनों से ऊपर उठकर नागरिकों के बीच एकता का आह्वान किया। कांग्रेस ने कहा कि "लोकतंत्र को बचाने के लिए तानाशाही सरकार" को "उखाड़ फेंकने" में इसी तरह की एकता मदद करेगी। बिना जनता की एकता के तानाशाह सरकार से लड़ाई नहीं जीती जा सकती। हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दूसरे दिन, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी स्तरों पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से नियमित रूप से लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कहा। खड़गे ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव के लिए पार्टी राष्ट्रीय लड़ाई के लिए जमीन तैयार कर रही है।
खड़गे ने कहा- "यह हमारे लिए आराम करने का समय नहीं है। भाजपा के शासन के तहत पिछले 10 वर्षों में, आम लोगों के सामने चुनौतियां कई गुना बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री ने गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की चिंताओं पर विचार करने से इनकार कर दिया, वह खुद से परे कुछ भी नहीं देख पा रहे हैं।" उन्होंने कहा-
“
इन हालात में हम मूकदर्शक बने नहीं रह सकते। हमें अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होना होगा और इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
-मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष, 17 सितंबर 2023 हैदराबाद में सोर्सः कांग्रेस ट्वीट
सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से आत्मसंयम बनाए रखने और ऐसी टिप्पणियों के साथ मीडिया में जाने से बचने को कहा जो कांग्रेस के हितों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। पार्टी ने पहले ही उन पत्रकारों और मीडिया संगठनों की सूची जारी कर दी है जिनके साथ कांग्रेस अब कोई बातचीत नहीं करेगी।
Sharing some excerpts from the remarks made during the Extended Congress Working Committee Meeting, today —
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 17, 2023
• We are all aware of the challenges that lie ahead. These challenges aren't just those of the Congress Party; they concern the survival of Indian Democracy and the… pic.twitter.com/6vo7F6mN0q
खड़गे ने कहा- "हमें व्यक्तिगत हितों को किनारे रखकर अथक परिश्रम करना चाहिए। हमें अपने व्यक्तिगत मतभेदों को किनारे रखकर पार्टी की सफलता को प्राथमिकता देनी चाहिए... केवल एकता और अनुशासन के माध्यम से ही हम अपने विरोधियों को हरा सकते हैं। यह कर्नाटक में साफ था, जहां हम एकजुट रहे और सफलता हासिल करने के लिए अनुशासन के साथ संघर्ष किया।''
कांग्रेस विपक्षी गुट इंडिया का हिस्सा है। इंडिया गुट आगामी चुनाव एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं। अब वहां सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बातचीत चल रही है। इस घटनाक्रम से भाजपा परेशान है और वो कांग्रेस पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। हाल ही में डीएमके नेता की सनातन धर्म की टिप्पणी की आड़ में भाजपा ने कांग्रेस पर ज्यादा निशाना साधा।
सीडब्ल्यूसी में 39 नियमित सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इनमें 15 महिलाएं और शशि थरूर, सचिन पायलट और गौरव गोगोई जैसे कई नए चेहरे शामिल हैं।