जाखड़ के नए वीडियो से पंजाब कांग्रेस में सीएम के चेहरे की जंग तेज
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद पंजाब कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर चल रही जंग तेज हो गई है। जाखड़ इस वायरल वीडियो में कुछ लोगों को संबोधित कर रहे हैं।
जाखड़ कहते हैं कि उन्हें 42 विधायकों ने मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन दिया था जबकि 16 विधायक उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के, 12 विधायक महारानी परनीत कौर के, 6 नवजोत सिंह सिद्धू और 2 विधायक चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में थे।
जाखड़ पिछले साल के उस वक्त की बात कर रहे थे जब कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री के पद से हट गए थे और आलाकमान नए मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव कर रहा था।
उस वक्त सुनील जाखड़ का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए आगे चल रहा था लेकिन यह खबर आई थी कि वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा था कि पंजाब में मुख्यमंत्री सिख समुदाय से ही होना चाहिए। खुद अंबिका सोनी का नाम भी इस पद के लिए आगे था।
एक बार तो सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम का एलान पार्टी करने ही वाली थी लेकिन अंत समय में कांग्रेस हाईकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगा दी।
जाखड़ इस वायरल वीडियो में यह भी कहते हैं कि उन्हें इस बात का कोई दुख नहीं है। जाखड़ कहते हैं कि राहुल गांधी ने उन्हें बुलाया था और कहा था कि आप उप मुख्यमंत्री बन जाओ लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था।
पुराने नेता हैं जाखड़
सुनील जाखड़ पंजाब की सियासत के पुराने नेता हैं और वर्तमान में चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष हैं। वह लंबे वक्त तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और नेता विपक्ष भी रहे हैं। उनके पिता बलराम जाखड़ भी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार थे।
मुख्यमंत्री बनने से चूक जाने पर जाखड़ का दर्द इससे पहले भी कई बार छलक चुका है। लेकिन यह ताजा वीडियो ऐसे वक्त में आया है जब कांग्रेस नेतृत्व पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे का चुनाव करने की कवायद में जुटा हुआ है।
पंजाब में 38% हिंदू आबादी है और पंजाब में हिंदू मुख्यमंत्री होने की मांग लगातार उठती रही है।