+
अर्थव्यवस्था को लेकर चिदंबरम ने मोदी सरकार पर बोला जोरदार हमला

अर्थव्यवस्था को लेकर चिदंबरम ने मोदी सरकार पर बोला जोरदार हमला

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने जेल से बाहर आते ही मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। 

आईएनएक्स मीडिया केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में 106 दिन तक तिहाड़ जेल में बंद रहे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बाहर आते ही देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ़्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि मोदी सरकार एक के बाद एक सार्वजनिक उपक्रम बेच रही है और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर नाकाम रही है। 

चिदंबरम ने कहा, 'सरकार ग़लतियां कर रही है। यह ग़लत है। मैं इसे दुहराता हूँ कि सरकार ग़लत है क्योंकि उन्हें कुछ पता नहीं है।' उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को मंदी से बाहर लाया जा सकता है लेकिन यह सरकार ऐसा करने में असमर्थ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आमतौर पर अर्थव्यवस्था के मामले में चुप रहते हैं और इसे उन्होंने अपने मंत्रियों पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हम कभी भी बदले की राजनीति से काम नहीं करेंगे। 

चिदंबरम ने कहा, ‘अगर हम साल के अंत में 5 फ़ीसदी की विकास दर हासिल कर लेंगे तो हम भाग्यशाली होंगे। याद कीजिए कि डॉ. अरविंद सुब्रमण्यन ने चेताया था इस सरकार में विकास दर 5 प्रतिशत रहेगी। वास्तव में यह 5 प्रतिशत नहीं है बल्कि 1.5 प्रतिशत से कम है।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि नेताओं को आरोपों के बिना ही हिरासत में लिया जा रहा है। 

प्याज की बढ़ती क़ीमतों को लेकर भी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। चिदंबरम ने कहा कि देश में प्याज की क़ीमतें 100 रुपये से ज़्यादा हैं लेकिन वित्त मंत्री को इसकी कोई परवाह नहीं है और वह कहती हैं कि वह प्याज नहीं खातीं।

हैदराबाद रेप पीड़िता की हत्या के मामले को लेकर चिदंबरम ने कहा, ‘मैं शर्मिंदा हूँ, स्तब्ध हूँ। कल मैंने एक अख़बार पढ़ा उसमें बलात्कार की 6 घटनाएँ थीं। पूरे देश में क़ानून-व्यवस्था फ़ेल हो चुकी है। पुलिस क्या कर रही है।’ इस दौरान चिदंबरम भावुक भी हो गए।  

‘क्या वित्त मंत्री एवोकाडो खाती हैं’

इससे पहले संसद परिसर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान पर कि वह ज़्यादा लहसुन-प्याज नहीं खाती हैं, इस पर चिदंबरम ने कहा, ‘वित्त मंत्री ने कहा है कि वह प्याज नहीं खाती हैं, तो वह क्या खाती हैं। क्या वह एवोकाडो खाती हैं।’ एवोकाडो एक फल है और इसे सेहत के लिए काफ़ी बेहतर माना जाता है। चिदंबरम ने कहा कि वह बाहर आकर बेहद ख़ुश हैं और सरकार सदन में उनकी आवाज़ को नहीं दबा पाएगी। 

बुधवार सुबह ही चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। शाम को चिदंबरम को लेने के लिए जेल के बाहर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व समर्थक पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता का जोरदार स्वागत किया था। चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया केस में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत देने से इनकार करने के फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फ़ैसले को रद्द कर उन्हें जमानत दे दी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनक्स मीडिया मामले में मनी लांड्रिंग के आरोप में चिदंबरम को गिरफ़्तार किया था।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें