रुपया आईसीयू में- पीएम का ही पुराना भाषण दिखाकर बोली कांग्रेस
कहते हैं इतिहास दोहराता है। वैसे, 8 साल पहले की बात उतनी पुरानी भी नहीं कि इतिहास कहा जाए! लेकिन रुपये की क़ीमत गिरने पर जैसी राजनीतिक प्रतिक्रिया 2014 से पहले हो रही थी अब उसी प्रतिक्रिया को दोहराया जा रहा है! प्रधानमंत्री मोदी के विरोधियों और उनकी नीतियों के आलोचकों ने अब सोशल मीडिया पर उनके ही भाषण साझा किए हैं। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी एक डॉलर की क़ीमत 58 रुपये या इससे कम होने पर ही भाषण देते फिर रहे थे।
युवा कांग्रेस के नेता श्रीनिवास बीवी ने प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने से पहले के एक भाषण को ट्वीट करते हुए तंज में लिखा है, 'ओ माई गॉड! मोदी जी किसकी आबरू गिरने के बारे में यहाँ बात कर रहे हैं?'
Oh My God !!
— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 9, 2022
मोदी जी किसकी आबरू गिरने
के बारे में यहां बात कर रहे है? pic.twitter.com/lBQqvlnCgF
उन्होंने जिस वीडियो को साझा किया है उसमें प्रधानमंत्री मोदी कहते सुने जा सकते हैं, 'अब आज देखिए आप। रुपये की क़ीमत जिस तेज़ी से गिर रही है...। और कभी कभी तो लगता है कि दिल्ली सरकार और रुपये के बीच में कंपटीशन चल रहा है। किसकी आबरू तेजी से गिरती चली जा रही है? कौन आगे जाएगा...इसका कंपटीशन चल रहा है।'
कांग्रेस नेता की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब सोमवार को एक समय रुपए की क़ीमत डॉलर के मुक़ाबले 51 पैसे नीचे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गई थी।
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि भारत के इतिहास में रुपया आईसीयू में है। उन्होंने रुपये की क़ीमत गिरने के बहाने ही दूसरे मुद्दों को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है।
भारत के इतिहास में आज
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 9, 2022
- रूपया ICU में है,
- ₹ मार्गदर्शक मंडल की उम्र कब की पार कर चुका,
- - NPA 75 साल में सबसे ज़्यादा है,
- सर्वाधिक बेरोज़गारी है,
- महंगाई की मार ने कमर तोड़ दी है,
- सर्वाधिक महँगा पेट्रोल और डीज़ल है,
मोदी है तो मुमकिन है । pic.twitter.com/BdI11xOhGr
एक यूज़र ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, 'आईसीयू में रुपया'।
Rupee is in ICU#Rupee #Dollar pic.twitter.com/3QpGoC58tQ
— شهيد الشيخ (@shahidsheik03) May 9, 2022
तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रवक्ता वाईएसआर ने भी प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए उनके भाषण वाला एक वीडियो ट्वीट किया है। जब रुपये 77.20 पर पहुँचा था तभी ट्वीट कर उन्होंने लिखा था, 'रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर 77.20 प्रति फॉलो के पार कारोबार कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री मोदी को सुनें जो कहते हैं कि रुपये का गिरना केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता को दर्शाता है।'
“Rupee hits all time low, trading beyond 77.20 per follow”
— YSR (@ysathishreddy) May 9, 2022
PM @narendramodi ji,
Listen to #CMModi who says falling ₹ demonstrates failure of the Union Government's economic policies.#Rupee@KTRTRS @madversity @bainjal @Nidhi @umasudhir @svaradarajan @sagarikaghose pic.twitter.com/8Ie6p0mIPE
कांग्रेस पार्टी ने भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रुपए की क़ीमत पर केंद्र सरकार को घेरा है और कहा है कि मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था रसातल में पहुँच गई है। एक अन्य ट्वीट में इसने कहा, 'जैसे ही हताशा और निराशा देश को घेर रही है, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और उनकी सरकार पर जोरदार प्रहार किया।'
Rupee hits ALL-TIME LOW, trading beyond 77.20 per dollar!
— Congress (@INCIndia) May 9, 2022
As gloom & dismay engulfs the nation, former CM of Gujarat hits out strongly at the Prime Minister & his govt.
Listen in: pic.twitter.com/5hJQJ4pSao
एक अन्य यूज़र ने प्रधानमंत्री मोदी का एक अन्य पुराना वीडियो साझा किया है जिसमें वह केंद्र में सत्ता में आने से पहले रुपये की क़ीमत गिरने पर केंद्र सरकार को घेरते नज़र आ रहे हैं। उस वीडियो में उनको यह कहते सुना जा सकता है, 'देश का दुर्भाग्य है कि दिल्ली के शासकों को न देश की रक्षा की चिंता है, न रुपये की क़ीमत की चिंता है। उन्हें अगर चिंता है तो कुर्सी बचाने के कार्यक्रमों की चिंता है...।'
#Rupee weakens to an all-time low.
— United With Congress (@UWCforYouth) May 9, 2022
So what ? The Majority is in more danger than the Rupee. 🤡 pic.twitter.com/Jw9kB6jtSG
जयंत सिंह ने ट्वीट किया है, 'लुटिया डुबो दी!'
लुटिया डुबो दी!!
— Jayant Singh (@jayantrld) May 9, 2022
Rupee hits record low of Rs 77.4 Vs Dollar…..
आम आदमी पार्टी मुंबई ने ट्वीट किया है, 'देश के लिए मोदी जी हर रोज़ 22 घंटे काम कर रहे हैं!'
Modi Ji working 22 hours a day for nation! #Rupee https://t.co/qkjb8pDtDq
— AAP Mumbai (@AAPMumbai) May 9, 2022
प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की आलोचना करते रहे अशोक कुमार पांडे ने लिखा है, 'घरेलू बाज़ार में आटा महँगा हो गया है और विश्व मुद्रा बाज़ार में रुपया सस्ता। आप इन दोनों के लिए Thank You Modi जी कह सकते हैं।'
घरेलू बाज़ार में आटा महँगा हो गया है और विश्व मुद्रा बाज़ार में रुपया सस्ता।
— Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@Ashok_Kashmir) May 9, 2022
आप इन दोनों के लिए Thank You Modi जी कह सकते हैं।
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने एक अन्य ट्वीट में तंज कसा है, 'डॉलर निकला मोदी जी की उम्र से 6 वर्ष आगे, रुपया हुआ 2014 के मुकाबले करीब 20₹ कमजोर। 2014 में मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल के आखिरी दिन 1 डॉलर की क़ीमत ₹58.57 थी।'