+
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का झूठ पकड़ा गयाः कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का झूठ पकड़ा गयाः कांग्रेस

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोपों का नया दौर शुरू हो गया है। राहुल गांधी के संबंध में स्मृति ईरानी के एक बयान को कांग्रेस ने झूठा बताते हुए सोमवार को वीडियो वायरल कर दिया। इसी तरह बीजेपी ने कांग्रेस के संघ से जुड़े एक पोस्टर पर आपत्ति करते हुए बयान दिया है।

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कथित झूठ पकड़ने का दावा किया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्मृति कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा अटैक करती नजर आ रही हैं, उसके जवाब में उसी वीडियो के साथ राहुल गांधी का वीडियो लगाया गया है। वीडियो का शीर्षक प्रोपेगेंडा (प्रचार) बनाम ट्रुथ (सच्चाई) है। कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं और प्रवक्ताओं ने इसे ट्वीट किया है। हालांकि इस बहाने गोवा के सिली सोल्स कैफे बार रेस्टोरेंट का विवाद भी ताजा हो गया है।

स्मृति ईरानी ने शनिवार को बेंगलुरु में बीजेपी के जन स्पंदन कार्यक्रम में भाषण दिया था। पूरे भाषण में उन्होंने राहुल गांधी पर राजद्रोह का आरोप लगाया और उसी दौरान कहा -  आज मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि आप कहते हैं कि आप यात्रा कर रहे हैं भारत को जोड़ने की। अरे, अगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो न दिखाते, स्वामी विवेकानंद जी को प्रणाम करके तो बताते, लेकिन वो भी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं। 

कांग्रेस के उस वायरल वीडियो में राहुल गांधी को कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने प्रणाम करते दिखाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने 7 सितंबर को राहुल गांधी की कन्याकुमारी में यात्रा शुरू होने के मौके पर विवेकानंद मेमोरियल पर राहुल के जाने की फोटो और वीडियो जारी किया था। जिसमें वहां इस मौके पर तमाम स्थानीय कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में राहुल को वहां दिखाया गया है। तमिलनाडु के लोकल चैनलों ने भी राहुल के विवेकानंद मेमोरियल कार्यक्रम का प्रसारण किया था। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे तमाम यूट्यूबर्स ने भी विवेकानंद मेमोरियल के कार्यक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली थी। 

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को स्मृति ईरानी को टैग करते हुए लिखा है - झूठ बहुत बोलती हैं, बार-बार पकड़ ली जाती हैं। दरअसल, इस वीडियो के जरिए गोवा के उस रेस्टोरेंट (सिली सोल्स) विवाद को फिर जिन्दा कर दिया गया है, जिस हाईकोर्ट के एक फैसले में कहा गया था कि स्मृति ईरानी या उनकी बेटी उस रेस्टोरेंट बार की मालिक नहीं हैं। लेकिन उस समय सोशल मीडिया पर अखबारों में छपे उस इंटरव्यू का जिक्र किया गया था, जिसमें उनकी बेटी इसे अपना रेस्टोरेंट बताया था। बाद में एक आरटीआई के जरिए अभी हाल ही में दावा किया गया कि सिली सोल्स कैफे बार में स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की हिस्सेदारी है। 

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा - चल झूठी, इतनी सिल्ली झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आती।

हिमाचल की प्रभारी और दिल्ली की कांग्रेस नेता अलका लांबा ने स्मृति ईरानी और उनके दफ्तर को टैग करते हुए लिखा है - भाई मैं टैग कर देती हूं सिली सोल बार वाली को। और फिर लिखा गया - चल झूठी कहीं की। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना कहा कि झूठ और धोखे की केंद्रीय मंत्री।

महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है -  फर्जी खबर फैलाने वालों से सावधान। 

बड़ा आरोप

 

कांग्रेस नेता गौरव पंधी ने कहा है कि मुझे बताया गया है कि बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ हर रोज एक फ़र्ज़ी मुद्दा बनाने के लिए बीजेपी और आरएसएस के 7 मंत्रियों और 15 वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक अनौपचारिक समिति बनाई है! इस यात्रा में पैदल चलकर यात्री जहां कड़ी मशक्कत कर रहे हैं, वहीं बीजेपी का अपना संघर्ष है!

संबित पात्रा का जवाबी हमला

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को एक फोटो जारी करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की भारत तोड़ो यात्रा है। पात्रा ने कहा कि यह आग लगाओ यात्रा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर निक्कर (नेकर) वाली फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है 145 दिन और। इस फोटो में निक्कर में आग लगती दिखाई गई है। दरअसल, निक्कर को आरएसएस की पहचान से जोड़ा जाता है। बीजेपी इस बात से सोमवार को बहुत नाराज नजर आई। आरोप लगाई गई कि गांधी परिवार के कहने पर संघ का अपमान किया जा रहा है। बीजेपी ने कांग्रेस से इस ट्वीट और पोस्टर को वापस लेने को कहा है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें