नेहरू जी के बनाए DRDO में RSS से जुड़ा पाक का जासूस घुस बैठा: कांग्रेस
महाराष्ट्र से गिरफ़्तार किए गए डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर के आरएसएस से कथित रिश्ते को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि जिस डीआरडीओ को नेहरू जी ने बनाया, जिस रिसर्च लैब को इंदिरा जी ने बनाया उसमें 'संघ से जुड़ा पाकिस्तान का जासूस बैठा' था।
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप तब लगाया है जब महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड यानी एटीएस द्वारा प्रदीप कुरुलकर को कथित तौर पर पाकिस्तानी जासूस से संवेदनशील डाटा साझा करने के लिए गिरफ़्तार किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि 'हमारी पार्टी की पीढ़ियों ने डीआरडीओ बनाया और संघ के लोग उसमें आस्तीन के सांप बनकर पाकिस्तान के साथ जुगलबंदी गा रहे हैं'।
ये वही DRDO है, जिसे नेहरू जी ने बनाया, ये वही रिसर्च लैब है जिसे इंदिरा जी ने बनाया।
— Congress (@INCIndia) May 10, 2023
और DRDO में बैठा कौन है- संघ से जुड़ा पाकिस्तान का जासूस।
हमारी पार्टी की पीढ़ियों ने DRDO बनाया और संघ के लोग DRDO में आस्तीन के सांप बनकर पाकिस्तान के साथ जुगलबंदी गा रहे हैं।
:… pic.twitter.com/scwPc8Riq7
पवन खेड़ा ने कहा, 'डीआरडीओ में वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को महाराष्ट्र एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में पकड़ा है। प्रदीप अक्टूबर 2022 से वाट्सऐप पर पाकिस्तानी महिला से जुड़ा था। प्रदीप की 4 पीढ़ियां संघ से जुड़ी रही हैं, ये खुद संस्कार भारती में संगठन मंत्री था और 14 साल तक पुणे में संघ की शाखा में सेक्सोफोन बजाता था।'
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका मतलब है कि कुरुलकर की पहली पीढ़ी संघ से तब जुड़ी होगी जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुसलिम लीग के साथ मिलकर सरकार बना रहे थे, जब अंग्रेजों के साथ मुखबिरी हो रही थी।
पवन खेड़ा ने कहा, 'डीआरडीओ ऐसा विभाग है, जो सीधे पीएम के नीचे आता है। संघ से जुड़ा शख्स देश की संवेदनशील सूचनाएं दुश्मन देश को दे रहा है, लेकिन खबर गायब है। अगर ये शख्स किसी अन्य पार्टी से जुड़ा होता तो क्या होता? वहीं, जब प्रदीप कुरुलकर पकड़ा गया तो संघ ने कहा- इससे हमारा कोई नाता नहीं है। यही संघ की असलियत है।'
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कांग्रेस ने प्रदीप कुरुलकर की वे तसवीरें जारी की हैं जिसमें वह आरएसएस के कार्यक्रमों में नज़र आते हैं और वह उन कार्यक्रमों में मंच से भाषण देते हुए जान पड़ते हैं।
DRDO में वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को महाराष्ट्र ATS ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में पकड़ा है।
— Congress (@INCIndia) May 10, 2023
प्रदीप अक्टूबर 2022 से व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी महिला से जुड़ा था।
प्रदीप की 4 पीढ़ियां संघ से जुड़ी रही हैं, ये खुद संस्कार भारती में संगठन मंत्री था और 14 साल तक पुणे में… pic.twitter.com/6etaB5zXxT
कांग्रेस नेता ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज भी कसे। उन्होंने कहा, 'कहीं प्रधानमंत्री जी ये न कह दें कि मैंने डेटा इतना सस्ता कर दिया कि पाकिस्तान तक डेटा जा रहा है। मोदी जी, हर बात का श्रेय लेते हैं तो इस बात का क्रेडिट कौन लेगा? मेरे देश की संवेदनशील सूचनाएं एक संघी दुश्मन देश को दे रहा है और कोई बात तक नहीं हो रही।'
बता दें कि इस मामले में महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड यानी एटीएस ने पुणे कोर्ट से कहा है कि प्रदीप कुरुलकर कथित तौर पर डीआरडीओ के एक गेस्ट हाउस में कुछ औरतों से मिले थे। 4 मई को एटीएस ने प्रदीप कुरुलकर को गिरफ़्तार किया था। आरोप है कि कुरुलकर हनी ट्रैप में फँस गए थे और वह पाकिस्तान को डीआरडीओ की खुफिया जानकारी दे रहे थे। यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रदीप कुरुलकर वाट्सऐप कॉल और वाट्सऐप मैसेज के जरिए पाकिस्तानी जासूस से जुड़े थे।
यह ख़बर आने के बाद सोशल मीडिया पर कुरुलकर की कई तसवीरें सामने आईं जिसमें वह आरएसएस के कार्यक्रमों में नज़र आते हैं। लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किए और निशाना साधा।
A few days ago, DRDO Scientist Pradeep Kurulkar was arrested by Maha ATS for providing crucial information to Pak Intelligence Operative.
— Anjana (@Tinyhunterme) May 7, 2023
He is a Savarkar fan and RSS member.
Was working for Akhand Bharat pic.twitter.com/TFUBQ4vnaN
कुरुलकर के लेक्चर देने की कुछ तस्वीरें और वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि प्रदीप कुरुलकर 26 फरवरी 2021 को सावरकर की पुण्यतिथि के अवसर पर व्याख्यान दे रहे थे।