बीजेपी नेता रच रहे हैं खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश: कांग्रेस
कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साज़िश रच रही है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी ने चित्तपुर के भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ और एक भाजपा कार्यकर्ता के बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। इसमें राठौड़ को यह कहते सुना जा सकता है कि वह खड़गे परिवार को "खत्म" कर देंगे।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कर्नाटक में अन्य नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सुजरेवाला ने दावा किया कि उनकी पार्टी पर कन्नडिगों द्वारा बरसाए जा रहे चौतरफा आशीर्वाद से बीजेपी भयभीत है।
LIVE: Press briefing by Shri @rssurjewala in Bangalore, Karnataka. https://t.co/mMvuHEJCL4
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता रणदीप सुजरेवाला ने कहा, 'मित्रों, भाजपा द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार को मारने की कुटिल और कुत्सित साजिश रची जा रही है'। उन्होंने कहा कि यह अब चित्तपुर से भाजपा के उम्मीदवार की रिकॉर्डिंग से स्पष्ट है, जो पीएम मोदी और सीएम बोम्मई के चहेता भी हैं।
सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आरोप लगाया कि बीजेपी एक दलित नेता को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि कोई भी दलित आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि एक ब्लॉक से निकला नेता कांग्रेस के अध्यक्ष पद तक पहुँच गया, यह बीजेपी से सहन नहीं हो रहा है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने वह ऑडियो टेप भी जारी किया है जो कथित तौर पर बीजेपी नेता का बताया जा रहा है। हालाँकि वह बातचीत कन्नड़ भाषा में बताई जाती है। कांग्रेस ने ट्वीट किया है, 'चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ से मिलें, जिनके खिलाफ 40 से अधिक आपराधिक मामले हैं। वह पीएम मोदी और सीएम बोम्मई के चहेते भी हैं।'
Meet Manikant Rathod, the BJP candidate from Chittapur constituency, who has over 40 criminal cases against him. He also happens to be the "blue-eyed boy" of PM Modi & CM Bommai.
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023
In this viral audio, the BJP leader can be heard saying-
*"Will wipe off Kharge's family"*
Here's… pic.twitter.com/NIcBMkgDhD
कांग्रेस ने दावा किया है, "इस वायरल ऑडियो में बीजेपी नेता को कहते सुना जा सकता है- 'खड़गे के परिवार का सफाया कर देंगे'।'
कांग्रेस ने उस कथित नेता के उनके खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की सूची जारी की है और कहा है कि 'हत्या का प्रयास, अन्ना भाग्य चावल का अवैध परिवहन, ड्रग्स और नशीले पदार्थों की तस्करी, आग्नेयास्त्रों का अवैध कब्जा, आपराधिक धमकी' के मामले दर्ज है।
पार्टी ने कहा है, 'साफ़ है कि बीजेपी नफ़रत की राजनीति करती है। कर्नाटक चुनाव में आने वाली हार का सामना कर रही 40% कमीशन वाली सरकार ने हमारे माननीय पार्टी अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के पूरे परिवार को मारने की साजिश रचकर एक नए निम्न स्तर को छू लिया है। यह श्री मल्लिकार्जुन खड़गे पर नहीं बल्कि हर कन्नडिगा के सम्मान और जीवन पर हमला है!'