कोबरापोस्ट : शक्ति कपूर बोले, एक नंबर में पैसा डालो ही मत
खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट का दावा है कि उसने 'ऑपरेशन कराओके' में बॉलीवुड जगत की तीन दर्जन नामचीन हस्तियों को बेनक़ाब किया है। वेबसाइट के मुताबिक़, ये हस्तियाँ पैसों के लिए सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों का प्रचार करने के लिए रजामंद थीं। देश के नामी-गिरामी गायक, कॉमेडियन और अभिनेता इन हस्तियों में शामिल हैं।
कोबरापोस्ट : पैसे लेकर झूठा प्रचार करने को तैयार 36 फ़िल्मी हस्तियाँ
कोबरापोस्ट : मॉडल पूनम पांडे भी तैयार हुईं झूठा प्रचार करने को
कोबरापोस्ट का दावा है कि उसके रिपोर्टर असित दीक्षित और उमेश पाटिल ने एक छद्म पीआर एजेंसी के प्रतिनिधि बनकर इन सेलिब्रिटीज से मुलाक़ात की। इसी सिलसिले में कोबरापोस्ट की टीम की मुलाक़ात अभिनेता शक्ति कपूर से होती है। शक्ति कपूर बातचीत में कहते हैं कि कोई कन्फ़्यूजन नहीं है, वैसे भी जब मोदी साहब इलेक्शन में खड़े हुए थे, तब मैं बीजेपी का स्टार प्रचारक था उत्तराखंड में। मैंने और मोदी जी ने एक ही मंच पर भाषण दिए थे।
कोबरापोस्ट : सनी लियोनी बोलीं मोदी ने पति को ओवरसीज़ सिटीजन बनाया तो सपोर्ट करूँगी
जब कोबरापोस्ट के रिपोर्टर ने शक्ति कपूर से कहा कि यह पॉलिटकल फ़ंडिंग का मामला है तो उसमें नंबर वन में बहुत मुश्किल है तो इस पर शक्ति कहते हैं कि नंबर वन में डालो ही मत।
#OperationKaraoke: Bollywood baddy Shakti Kapoor has No confusion, He demands Rs.1 crore a month: “Aap batao na maine toh bola 9 Crore, ek Crore per Mahina… aapne Twitter ka baat kiya, Facebook ka baat kiya aur Instagram ka” #BikaooBollywood pic.twitter.com/komXjnQQY9
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
कोबरापोस्ट : मोदी सरकार की झूठी तारीफ़ करने को कैलाश खेर तैयार