कोबरापोस्ट : लाइव शो के साथ भी कर सकता हूँ ट्वीट, कृष्णा बोले
खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट का दावा है कि उसने 'ऑपरेशन कराओके' में बॉलीवुड जगत की तीन दर्जन नामचीन हस्तियों को बेनक़ाब किया है। वेबसाइट के मुताबिक़, ये हस्तियाँ पैसों के लिए सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों का प्रचार करने के लिए रजामंद थीं। देश के नामी-गिरामी गायक, कॉमेडियन और अभिनेता इन हस्तियों में शामिल हैं।
कोबरापोस्ट : झूठे प्रचार के लिए सोनू सूद ने कितने करोड़ में की डील
कोबरापोस्ट : मॉडल पूनम पांडे भी तैयार हुईं झूठा प्रचार करने को
कोबरापोस्ट का दावा है कि उसके रिपोर्टर असित दीक्षित और उमेश पाटिल ने एक छद्म पीआर एजेंसी के प्रतिनिधि बनकर इन सेलिब्रिटीज से मुलाक़ात की। कॉमेडी की दुनिया के जाने-पहचाने चेहरे कृष्णा अभिषेक के पास भी कोबरापोस्ट की टीम पहुँची। टीम की बातें सुनने के बाद अभिषेक ने कहा कि वह उनकी बातों को समझ गए हैं। कृष्णा ने कहा कि वह लाइव शो के शूट के साथ भी ट्वीट कर सकते हैं। अभिषेक, टीम को बताते हैं कि इसका ज़्यादा असर होगा। बाद में वह कहते हैं कि उन्हें चार मुद्दे दें दे तो वह उन्हें अपने एंकर लिंक में डलवा देंगे।
#OperationKaraoke: Abhishek lays out a host of plans, including his shows, to promote the BJP. He says, “Aur agar Professionally kar raha hoon main toh fir main usko proper plan bhi karoonga” #BikaooBollywood pic.twitter.com/5mdbIr2B87
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
कोबरापोस्ट : शक्ति कपूर बोले, एक नंबर में पैसा डालो ही मत
कोबरापोस्ट : मोदी सरकार की झूठी तारीफ़ करने को कैलाश खेर तैयार