कोबरापोस्ट : कोयना बोलीं, मोदी को सामने रखकर ही लिखती हूँ पोस्ट
खोजी वेबसाइट कोबरापोस्ट का दावा है कि उसने 'ऑपरेशन कराओके' में बॉलीवुड जगत की तीन दर्जन नामचीन हस्तियों को बेनक़ाब किया है। वेबसाइट के मुताबिक़, ये हस्तियाँ पैसों के लिए सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों का प्रचार करने के लिए रजामंद थीं। देश के नामी-गिरामी गायक, कॉमेडियन और अभिनेता इन हस्तियों में शामिल हैं।
कोबरापोस्ट : पैसे लेकर पोस्ट करने को तैयार, रकम मुंबई पहुंचा दो
कोबरापोस्ट : मोदी सरकार की झूठी तारीफ़ करने को कैलाश खेर तैयार
कोबरापोस्ट का दावा है कि उसके रिपोर्टर असित दीक्षित और उमेश पाटिल ने एक छद्म पीआर एजेंसी के प्रतिनिधि बनकर इन सेलिब्रिटीज से मुलाक़ात की। कोबरापोस्ट की टीम की अगली मुलाक़ात हुई फ़िल्म अभिनेत्री कोयना मित्रा से। रिपोर्टर की बातें सुनने के बाद कोयना ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर जो कुछ भी लिखती हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ही लिखती हैं। कोयना आगे कहती हैं कि पहले उन्होंने केजरीवाल को ट्रोल किया था, जो पब्लिक को बहुत पसंद आया था। जब रिपोर्टर कहता है कि कुछ जर्नलिस्ट जो सवाल उठाते हैं उनसे हमें ज़्यादा ख़तरा है तो कोयना कहती हैं कि हाँ ऐसा लगता है कि इन लोगों को इसके लिए पाकिस्तान से फ़ंड दिया जाता होगा।
#OperationKaraoke: Mitra reveals she even Trolled the Delhi Chief minister, “Kejriwal ko maine thoda troll karke likha tha, unka thoda mazaak udake likha tha! Public ko bahut pasand aaya tha wo kyonki Official accounts aisa Nahi likh sakte” @ArvindKejriwal #BikaooBollywood pic.twitter.com/3H6FuOBwcq
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
कोबरापोस्ट : महिमा चौधरी ने कहा, बीजेपी 1 करोड़ रुपये भी दे सकती है 1 महीने के
कोबरापोस्ट : मॉडल पूनम पांडे भी तैयार हुईं झूठा प्रचार करने को