चिन्मयानंद मामला : पीड़िता बरामद, पुलिस का दावा
पुलिस का दावा है कि जिस लड़की के पिता ने उसके अपहरण का आरोप चिन्मयानंद पर लगाया था, वह मिल गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि वह लड़की राजस्थान में मिली है, वह अपने किसी दोस्त के साथ थी। पुलिस का यह कहना भी है कि दरअसल उसका अपहरण हुआ ही नहीं था।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'चिन्मयानंद मामले से जुड़ी लड़की को शाहजहाँपुर पुलिस ने राजस्थान में एक दोस्त के साथ बरामद कर लिया है। इससे जुड़ी ज़रूरी क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।'
UP Police tweets: In Shahjahanpur episode the girl has been located by Shahjahanpur police in Rajasthan along with her friend. Necesarry legal action is being taken. pic.twitter.com/QVYeOYi0rN
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2019
भारतीय जनता पार्टी के नेता और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके चिन्मयानंद पर शाहजहाँपुर की इस लड़की के अपहरण का आरोप था। लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत की थी और उसमें चिन्मयानंद का नाम लिया था। इसके पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लड़की चिन्मयानंद पर उसकी और दूसरी लड़कियों की ज़िन्दगी बर्बाद करने का आरोप लगाती हुई दिखती है। इसके पहले चिन्मयानंद के आश्रम में रहने वाली एक साध्वी ने भी इस तरह का आरोप लगाया था। चिन्मयानंद ने उस लड़की के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि यह उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार को बदनाम करने की साजिश है।
क्या है मामला
यह मामला शाहजहाँपुर के स्वामी सुखदेवानंद पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में पढ़ने वाली 23 साल की एक लड़की द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करने से जुड़ा है। शनिवार को वह लड़की एकाएक ग़ायब हो गई। लड़की के पिता ने बीजेपी के पूर्व सांसद चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दी।
पुलिस ने पूर्व बीजेपी सांसद के ख़िलाफ़ अपहरण और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है। हालाँकि उनके ख़िलाफ़ लड़कियों के ज़िंदगी बर्बाद करने जैसे मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। लड़की जिस कॉलेज में पढ़ती है, उसकी वेबसाइट पर लिखा है कि स्वामी चिन्मयानंद कॉलेज की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हैं।