भारत से बातचीत के लिए तैयार है बीजिंग : चीनी विदेश मंत्री
चीन के विदेश मंत्री वांग यी कहा है कि भारत के साथ लगने वाली सीमा पर शांति बरक़रार रखने के लिए तनाव दूर करना ज़रूरी है। इसके लिए भारत और चीन बातचीत के ज़रिए दोतरफा मुद्दों को सुलझाने पर राज़ी हो गए है।
चीनी सरकार के नियंत्रण में चलने वाले अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने यह कहा है। ग्लोबल टाइम्स चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अखबार है और इसलिए इसे सरकार की नीति माना जा सकता है।
China and Indian side agreed to resolve the bilateral issues through dialogue to ease the border situation and maintain peace and tranquility in border areas: Chinese FM https://t.co/2cuo0TEpzd
— Global Times (@globaltimesnews) June 16, 2020
यह ख़बर लिखे जाते समय भारत और चीन की सेनाओं में मेजर-जनरल स्तर के अफ़सरों में बातचीत शुरू हो चुकी है।
चीन ने भारतीय सैनिकों के साथ झड़प होने और उसमें तीन भारतीयों के शहीद होने की पुष्टि कर दी है। ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत और चीनी सेना के बीच झड़पें हुई हैं और इसमें 3 भारतीय सैनिक मारे गए हैं।
#Indian troops on Mon. seriously violated the consensus of the two sides by illegally crossing the border twice and carrying out provocative attacks on Chinese soldiers, resulting in serious physical clashes: Chinese FM said on reports that 3 Indian soldiers were killed. pic.twitter.com/E1j3GYsAQT
— Global Times (@globaltimesnews) June 16, 2020
सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में कुछ चीनी सैनिकों के मारे जाने की खबर भी है। ग्लोबल टाइम्स के प्रबंध संपादक हू शीजिन ने इसका संकेत दिया है।
Based on what I know, Chinese side also suffered casualties in the Galwan Valley physical clash. I want to tell the Indian side, don’t be arrogant and misread China’s restraint as being weak. China doesn’t want to have a clash with India, but we don’t fear it.
— Hu Xijin 胡锡进 (@HuXijin_GT) June 16, 2020
भारत और चीन के बीच 1962 के युद्ध के बाद यह पहला मौका है जब चीन और भारत की सेनाओं के बीच झड़प हुई हो और उसमें किसी भारतीय सैनिक की मौत हुई हो। चीनी सेना ने कई बार घुसपैठ की है, दोनों सेनाएं आमने-सामने हुई हैं, दोनों में गुत्थगुत्था हुई है, पर शांति काल में चीनी सीमा पर किसी भारतीय सैनिक के शहीद होने की यह पहली घटना है।
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बीजिंग में कहा है कि चीन ने भारत के पास विरोध दर्ज किया है और कहा है कि भारतीय सैनिक सीमा का उल्लंघन न करें।
एनडीटीवी ने कहा है कि दोनो सेनाओं में गोलीबारी नहीं हुई है। चीनी सैनिकों के साथ पथराव, लाठी चलाना और मारपीट में भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं। चीनी सैनिक भी मारे गए हैं।