IPL : चेन्नई की हार जारी, गुजरात ने 7 विकेट से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।
चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान भले ही बदल गया हो लेकिन उसकी हार का सिलसिला अभी भी नहीं थम रहा है।
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था। इसके एवज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। चेन्नई की पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉन्वे ने की। चेन्नई को पहला झटका मोहम्मद शमी ने कॉन्वे को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर दिया।
इसके बाद ऋतुराज गायकवाड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की वापसी कराई। पारी के छठे ओवर में मोईन अली ने राशिद खान की जमकर पिटाई की और दो छक्के लगाकर 17 रन बटोर लिए। पावर प्ले में चेन्नई ने 1 विकेट पर 43 रन बना लिए थे। इसी बीच ऋतुराज गायकवाड और मोईन अली के बीच 32 गेंदों में 50 रन की साझेदारी भी हो गई।
चेन्नई का स्कोर 69 रन पर पहुंचा ही था कि चेन्नई को दूसरा झटका मोइन अली के रूप में लगा। अली ने 17 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। 10 ओवर के बाद चेन्नई ने 2 विकेट पर 73 रन बना लिए थे।
इसी बीच ऋतुराज गायकवाड ने अपने आईपीएल करियर का दसवां अर्धशतक 44 गेंदों पर पूरा कर लिया। इसके साथ ही चेन्नई ने अपने 100 रन भी पूरे कर लिए। चेन्नई को तीसरा झटका राशिद खान ने दिया। ऋतुराज गायकवाड 49 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे भी कुछ खास नहीं कर पाए और शून्य पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच देकर पवेलियन लौट गए।
आखिरी ओवरों में गुजरात के गेंदबाजों ने महेंद्र सिंह धोनी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज पर लगाम लगा कर रखी। यही कारण रहा कि धोनी 10 गेंद पर 7 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। इस तरह से चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए और गुजरात के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने की। रिद्धिमान साहा शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए और चेन्नई के गेंदबाजों पर जमकर हमले किए। गुजरात ने 7 ओवर की समाप्ति पर बगैर कोई विकेट खोए 59 रन बना लिए थे। आठवें ओवर में गुजरात को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल को जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर मैथीशा पथिराना ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। गिल ने 17 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली। 10 ओवर की समाप्ति पर गुजरात ने 1 विकेट पर 81 रन बना लिए थे जबकि मैथ्यू वेड और रिद्धिमान साहा मैदान पर डटे हुए थे।
गुजरात को दूसरा झटका 12वें ओवर में 90 रन के स्कोर पर उस समय लगा जब मोइन अली ने मैथ्यू वेड को शिवम दुबे के हाथों कैच करा दिया। वेड ने 15 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली। इसी बीच 14 ओवर में गुजरात ने 100 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में खो दिया। पांड्या को मथिशा ने शिवम दुबे के हाथों कैच करवाया।
इसी दौरान रिद्धिमान साहा ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। साहा का यह आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक रहा। उसके बाद रिद्धिमान साहा और डेविड मिलर ने मिलकर गुजरात को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
गुजरात ने अभी तक 13 मैच खेले हैं जिनमें से उसे 10 मैचों में जीत मिली है जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं चेन्नई की यह 13 मैचों में 9वीं हार रही है।