+
<i></i>विदेश में फँसे भारतीयों को फ़िलहाल नहीं लाएगी सरकार, केंद्र ने अदालत से कहा

विदेश में फँसे भारतीयों को फ़िलहाल नहीं लाएगी सरकार, केंद्र ने अदालत से कहा

केंद्र सरकार ने केरल हाई कोर्ट से साफ़ शब्दों में कह दिया है कि वह अनिवासी भारतीयों को फ़िलहाल विदेश से स्वदेश नहीं ला सकती।

केंद्र सरकार ने केरल हाई कोर्ट से साफ़ शब्दों में कह दिया है कि वह अनिवासी भारतीयों को फ़िलहाल विदेश से स्वदेश नहीं ला सकती। सरकार ने कहा है कि उसकी प्राथमिकता लॉकडाउन लागू करने और कोरोना संक्रमण को बड़े पैमाने पर फैलने से रोकना है। 

केरल हाई कोर्ट में दायर एक याचिका में यह माँग की गई थी कि अदालत केंद्र सरकार को आदेश दे कि वह संयुक्त अरब अमीरात और मध्य पूर्व के दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस ले कर आए।

सरकार ने अदालत को यह जानकारी भी दी कि संयुक्त अरब अमीरात ने भारतीयों समेत सभी विदेशियों का वीज़ा बढ़ा दिया है। 

जब केंद्र से यह पूछा गया कि क्या केरल राज्य अपने लोगों को उन देशों से ले आए, केंद्र ने कहा कि एक राज्य के मामले में इस तरह का फ़ैसला नहीं लिया जा सकता, क्योंकि उसके बाद दूसरे राज्य भी यह माँग कर सकते हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें