+
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज का एंट्रेंस जुलाई के तीसरे हफ्ते में

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज का एंट्रेंस जुलाई के तीसरे हफ्ते में

देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगी। रजिस्ट्रेशन का मौका अभी भी है। 22 मई तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इस बार 12वीं क्लास के मार्क्स के आधार पर एडमिशन नहीं मिलेगा, बल्कि छात्र-छात्राओं को एंट्रेंस पास करना होगा।

यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी (CUET-PG) परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 18 जून को समाप्त होगी। (यूजीसी) ने इस साल से पीजी कोर्स के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) शुरू करने का फैसला किया है।यूजीसी प्रमुख ने घोषणा की कि 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर, न कि 12वीं क्लास के मार्क्स अनिवार्य होंगे और केंद्रीय विश्वविद्यालय अपनी न्यूनतम पात्रता मानदंड तय कर सकते हैं। 

यूजीसी अध्यक्ष ने कहा, परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। CUET-UG के लिए अब तक 10.46 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। CUET-UG के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 मई है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें