तकनीकी गड़बड़ी से मिसाइल चली और पाक में गिरी थी: भारत
पाकिस्तान ने जिस 'सुपरसोनिक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट' को पाक क्षेत्र में गिरने का दावा किया था उसको लेकर भारत सरकार ने कहा है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एक मिसाइल चल गई थी। इसने कहा है कि इस सप्ताह की शुरुआत में भारत की ओर से ग़लती से पाकिस्तान के एक क्षेत्र में मिसाइल दाग दी गई थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को इस घटना के लिए 'तकनीकी खराबी' को ज़िम्मेदार बताया और 'गहरा खेद' जताया है।
एक दिन पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत का एक 'सुपरसोनिक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट' पाक के मियां चान्नू इलाक़े में गिरा था। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनलर बाबर इफ्तिखार ने गुरुवार को कहा था कि यह सुपरसोनिक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट संभवत: एक मिसाइल थी।
न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार बाबर ने कहा था कि उस मिसाइल में कोई विस्फोटक नहीं था लेकिन उसके गिरने से पाकिस्तान के रिहायशी इलाक़े में घरों को नुक़सान पहुँचा। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि यह भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल थी।
इस मामले में ही भारत के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने कहा, '9 मार्च 2022 को नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल आकस्मिक रूस से चल गई। भारत सरकार ने एक गंभीर दृष्टिकोण लिया है और एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी का आदेश दिया है।'
बयान में कहा गया है, 'यह पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक क्षेत्र में गिरी। यह घटना बेहद खेदजनक है, लेकिन यह भी राहत की बात है कि दुर्घटना के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है।'
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को कहा था कि अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की वजह से नागरिक उड़ानों को ख़तरा पैदा हो गया और भारत को इसका एक स्पष्टीकरण देना चाहिए। बाबर ने दावा किया था, '9 मार्च को हाई स्पीड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को पाकिस्तान एयर फोर्स के एयर डिफेंस ऑपरेशन सेंटर ने भारतीय क्षेत्र में पकड़ा।'
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें इस बात का ठीक-ठीक अंदाजा नहीं था कि वह ऑब्जेक्ट क्या था। उनका दावा था कि मूल रूप से भारत के हरियाणा राज्य के सिरसा से उड़ा था।