राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की है। अग्रसेन गहलोत के दफ्तरों पर भी सीबीआई के अफसर पहुंचे हैं। यह छापेमारी ऐसे वक्त में हुई है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जांच एजेंसी ईडी के द्वारा पूछताछ किए जाने के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर है।
दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस मुख्यालय में पुलिस के घुसने का आरोप लगाते हुए पार्टी राजभवनों का घेराव भी कर चुकी है।
अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत काफी वक्त से ईडी के रडार पर हैं। फर्टिलाइजर घोटाले में कथित गड़बड़ियों को लेकर ईडी राजस्थान में उनके घरों और दफ्तरों पर छापेमारी कर चुकी है। अग्रसेन गहलोत जोधपुर में अनुपम कृषि नाम की कंपनी चलाते हैं।
ईडी का आरोप है कि अग्रसेन गहलोत की कंपनी ने 2007 और 2009 में बड़ी मात्रा में उर्वरकों का अवैध रूप से निर्यात किया था।
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने इसे बदले की राजनीति करार दिया है और कहा है कि पार्टी इस मामले में चुप नहीं रहेगी।