बजट का स्वागत किया उद्योग जगत ने
फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने लाभांश वितरण कर यानी डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स हटाने पर खुशी का इज़हार किया है। अब तक लाभांश पर टैक्स कंपनियों और निवेशक दोनों को चुकाना होता था।
अब सिर्फ निवेशक को यह टैक्स 15 प्रतिशत की दर से चुकाना होगा। लेकिन इस पर उन्हें सरचार्ज भी देना होगा। फ़िक्की ने ट्वीट कर कहा है कि इसने पहले ही वित्त मंत्री से मुलाक़ात कर यह माँग रखी थी। इसने यह भी कहा है कि वित्त मंत्री ने पूंजी बाज़ार से जुड़ी उसकी माँगें मान ली हैं।
.@ficci_india recommendations for #CapitalMarket sector accepted in #Budget2020.#BudgetWithFICCI #BudgetSession2020 @drsangitareddy @yogendramodi @rasheshshah @FinMinIndia @nsitharaman @DoC_GoI pic.twitter.com/UVrfQ56J46
— FICCI (@ficci_india) February 1, 2020
कॉनफ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) ने लाभांश वितरण टैक्स हटाने का स्वागत करते हुए कहा है कि संस्था की यह पुरानी माँग है। संगठन ने यह भी कहा है कि सूखा ग्रस्त 100 इलाक़ों की पहचान करने एक स्वागत योग्य कदम है।
#CIIatBudget20➡CII appreciates viability gap funding for #healthcare in tier 2 and tier 3 cities. This is in line with CII recommendations to create a dedicated healthcare #infrastructure fund to enable healthcare to reach tier 2 and tier 3 cities in #India🇮🇳. #cii4india
— Confederation of Indian Industry (@FollowCII) February 1, 2020
सीआईआई ने स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में किए गए घोषणाओं पर भी खुशी जताई है। इसने कहा है कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में स्वास्थ्य के मामले में सरकार साहसिक कदम उठा रही है।