बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं सिंधु
पी.वी. सिंधु ने स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के महिला एकल के मुक़ाबले के फ़ाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देकर इतिहास रच दिया है। सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय बन गई हैं। स्विट्जरलैंड के बासेल में 37 मिनट तक चले ख़िताबी मुक़ाबले में विश्व की पाँचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने 21-7 और 21-7 से जीत दर्ज की। बता दें कि सिंधु ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। सिंधु 2017 और 2018 में सिल्वर और 2013 व 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
HISTORY SCRIPTED! ✍🇮🇳
— BAI Media (@BAI_Media) August 25, 2019
Champion Stuff from @Pvsindhu1 as she becomes first Indian to be crowned World Champion. Kudos Girl, takes sweet revenge against @nozomi_o11 defeating her 21-7,21-7 in the finals of #BWFWC2019.
Nation rejoices!👏🔥#IndiaontheRise pic.twitter.com/UzmgTsNBji
सिंधु के पदक जीतने के बाद परिजनों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। सिंधु की माँ पी. विजया ने कहा कि हम लोग बहुत खुश हैं। हम इस गोल्ड मेडल का इंतजार कर रहे थे। सिंधु ने इसके लिए काफी मेहनत की थी।
Hyderabad: Family of PV Sindhu celebrates after she became the first Indian to win BWF World Championships gold medal in Basel, Switzerland. #Telangana pic.twitter.com/TgqAY9e3ea
— ANI (@ANI) August 25, 2019
सिंधु की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सिंधु ने एक बार फिर भारत को गौरवान्वित किया है। मेडल जीतने पर सिंधू को बहुत सारी बधाई। जिस जुनून और समर्पण से उन्होंने बैडमिंटन खेला है, वह प्रेरणा देने वाला है।’
The stupendously talented @Pvsindhu1 makes India proud again!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2019
Congratulations to her for winning the Gold at the BWF World Championships. The passion and dedication with which she’s pursued badminton is inspiring.
PV Sindhu’s success will inspire generations of players.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीवी सिंधु को वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है।