+
स्वास्थ्य पर 2.23 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार: वित्त मंत्री

स्वास्थ्य पर 2.23 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2.23 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है। उन्होंने कहा कि यह पिछले साल के मुक़ाबले 137 फ़ीसदी ज़्यादा है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2.23 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा है। उन्होंने कहा कि यह पिछले साल के मुक़ाबले 137 फ़ीसदी ज़्यादा है। उन्होंने नई स्वास्थ्य योजना का एलान करते हुए कहा कि इस पर 64 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

वित्त मंत्री 2021 का बजट पेश करने के दौरान अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और रोज़गार को लेकर घोषणाएं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से देश के लोगों को बचाने के लिए वर्तमान में 2 वैक्सीन उपलब्ध हैं और यह 100 से ज़्यादा देशों को उपलब्ध भी कराई गई हैं। 

उन्होंने कहा कि 2 और वैक्सीन जल्द आ सकती हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 5 सालों में स्वच्छ भारत 2.0 को लागू किया जाएगा और इसके लिए 1,41,678 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है। केंद्रीय बजट से रेल मंत्रालय को इसके लिए 1.10 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके तहत भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेट्रो लाइट परियोजना पर काम किया जाएगा और कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें