बीएसपी तमिलनाडु प्रमुख की चेन्नई में हत्या, 8 संदिग्ध हिरासत में

08:27 am Jul 06, 2024 | सत्य ब्यूरो

मायावती की पार्टी बीएसपी के तमिलनाडु प्रमुख आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी गई। शुक्रवार को चेन्नई में बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख पर छह बाइक सवार लोगों ने तब हमला जब वह शहर के सेम्बियम इलाके में अपने घर के पास पार्टी के कुछ पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। हमलावर भाग गए। परिवार उन्हें अस्पताल ले गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। बीएसपी के कार्यकर्ता और समर्थक राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। वे दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस बीच पुलिस ने 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। 

मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है, 'बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्राँग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। पेशे से वकील श्री आर्मस्ट्राँग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।' 

शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बाइक सवार अज्ञात लोगों के एक समूह ने आर्मस्ट्रांग पर चाकुओं से हमला किया। पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे का मक़सद फिलहाल स्पष्ट नहीं है। दोषियों को पकड़ने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

आर्मस्ट्रांग के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी जनरल अस्पताल ले जाया गया। आर्मस्ट्रांग, जो पहले चेन्नई निगम पार्षद के रूप में काम कर चुके थे, पेरम्बूर में रह रहे थे। इंडिया टुडे ने पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि बीएसपी तमिलनाडु प्रमुख एक नए घर के निर्माण की देखरेख कर रहे थे। जब आर्मस्ट्रांग शाम 7 बजे के आसपास निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे तो बाइक पर सवार छह अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

हत्यारों को पकड़ने के लिए दस टीमें गठित

हमलावरों में से चार ने फूड डिलीवरी एजेंट की पोशाक पहनी हुई थी। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को एक्सेस किया है और संदिग्धों की तलाश में उनकी मदद कर रही है। 

हत्यारों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक असरा गर्ग ने कहा, 'हत्या मामले में हमने अब तक 8 संदिग्धों को पकड़ा है। यह एक प्रारंभिक जांच है। हमने दस टीमें गठित की हैं। हम अपराधियों को सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं। इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद, हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगा पाएंगे। कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।'

हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा तमिलनाडु प्रमुख अन्नामलाई ने राज्य में बढ़ती हिंसा को लेकर एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'चेन्नई में आज बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थिरु आर्मस्ट्रांग की नृशंस हत्या की खबर से गहरा सदमा लगा है। इस समय हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हैं।'

उन्होंने कहा, 'हिंसा और क्रूरता का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है, लेकिन डीएमके शासन के तहत पिछले 3 वर्षों में तमिलनाडु में यह एक आदर्श बन गया है। राज्य की कानून-व्यवस्था को तहस-नहस कर देने के बाद, एमके स्टालिन को खुद से पूछना चाहिए कि क्या उनके पास राज्य के सीएम के रूप में बने रहने की नैतिक जिम्मेदारी है।'

एआईएडीएमके ने तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब करने के लिए सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी डीएमके सरकार की आलोचना की है।

एआईएडीएमके नेता पलानीस्वामी ने पूछा, 'जब एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या हो जाती है, तो डीएमके सरकार के तहत कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में क्या कहा जा सकता है?'