+
सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना पॉजिटिव, संसद में रहे थे मौजूद

सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना पॉजिटिव, संसद में रहे थे मौजूद

बीसपी के सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर ख़ुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। 

बीसपी के सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर ख़ुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। कुंवर दानिश अली सोमवार तक लगातार संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल हुए थे। 

उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी थीं। बावजूद इसके वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। 

उन्होंने सभी सांसदों से अपील की है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग ख़ुद का कोरोना टेस्ट करा लें और ख़ुद को आइसोलेट कर लें। 

निश्चित रूप से कुंवर दानिश अली के संपर्क में कई सांसद आए होंगे। सांसद दिन में कई लोगों से मिलते-जुलते हैं, इस वजह से संसद सत्र में भाग लेने वाले किसी सांसद का कोरोना पॉजिटिव होना परेशान करने वाली बात है। 

ओमिक्रॉन का ख़तरा 

इस बीच, देश में ओमिक्रॉन का ख़तरा लगातार बढ़ रहा है और कुछ ही दिन में भारत में 200 लोग इस वैरिएंट से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि इन लोगों में से 77 लोग ठीक भी हो गए हैं। 

दुनिया भर में भी ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में इस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिका में तो एक ही हफ़्ते में कोरोना के नए मामलों में ओमिक्रॉन का प्रतिशत 3 से बढ़कर 72 हो गया है। 

दुनिया के साथ ही देश भर में क्रिसमस और नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में इस संक्रमण के चलते लोग खौफ़ में भी हैं और यह अंदेशा लगाया जा चुका है कि भारत में फरवरी में ओमिक्रॉन के चलते तीसरी लहर आ सकती है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें