+
स्वागत से सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन जैसा महसूस हुआ: जॉनसन

स्वागत से सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन जैसा महसूस हुआ: जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत में अपने स्वागत से अभिभूत क्यों हैं? क्यों वह कह रहे हैं कि उनका यहाँ असाधारण स्वागत हुआ?

भारत यात्रा पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यहाँ स्वागत से गदगद दिखे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपने खास दोस्त के रूप में संबोधित करते हुए कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूँ। मेरे आगमन पर मुझे सचिन तेंदुलकर की तरह महसूस हुआ और जब मैंने हर जगह होर्डिंग्स देखे तो अमिताभ बच्चन की तरह महसूस हुआ।' 

भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गे गृह राज्य गुजरात का दौरा किया था। तब भी वह स्वागत से इसी तरह गदगद दिखे थे। 

बोरिस जॉनसन ने शनिवार को भी कहा था कि उनका भारत में शानदार स्वागत हुआ है और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया था। गुजरात के बाद राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को स्वागत के बाद जॉनसन ने कहा कि 'यह असाधारण था। मैंने ऐसा आनंदमय स्वागत कभी नहीं देखा।'

उन्होंने आज यह भी कहा कि उनकी भारत यात्रा दोनों देशों के लिए एक 'बहुत ही शुभ क्षण' है क्योंकि ब्रिटेन-भारत संबंधों में चीजें कभी भी उतनी अच्छी नहीं रही जितनी अब हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी यात्रा से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है।

आज भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बोरिस जॉनसन ने कहा कि दोनों देशों के संबंध पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत हुए हैं। 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारा लक्ष्य दीवाली तक एक नया मुक्त व्यापार समझौता करना है... मैंने अधिकारियों से इसे दिवाली तक पूरा करने का आग्रह किया है। हम भारत द्वारा कुछ वस्तुओं पर टैरिफ घटाए जाने की सराहना करते हैं और बदले में हम भी कुछ टैरिफ हटा रहे हैं। हम यूके के एनएचएस और भारत की स्वास्थ्य सेवाओं के बीच घनिष्ठ सहयोग की भी आशा करते हैं।'

इससे पहले ब्रिटिश पीएम ने आज राज घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें