ब्रिटेन की उप स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
ब्रिटेन की उप स्वास्थ्य मंत्री नेडिन डॉरीज़ भी कोरोना वाइरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वह अपने आप को अलग-थलग कर रही हैं और वह कुछ समय के लिए सार्वजनिक जीवन से दूर रहेंगी। इसके साथ ही ब्रिटेन में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की तादाद 382 हो गई।
ख़ुद किया एलान
नेडिन डॉरीज़ ने ख़ुद के कोरोना से प्रभावित होने की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैं इसकी पुष्टि करती हूं कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमति पाई गई। मैं एहतियात के तौर पर खुद को अलग-थलग करती हूं और सार्वजनिक जीवन से दूर घर पर रहने का एलान करती हूँ। ज्योंहीं मुझे पता चला कि मुझे संक्रमण है मैंने इस पर जानकारी इकट्ठी करनी शुरू कर दी और मेरा कार्यालय भी सलाह का पालन कर रहा है।'
स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने ट्वीट किया, 'यह जान कर सचमुच दुख हुआ कि नेडिन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने अपने आप को अलग-थलग कर घर पर रहने का फैसला कर सही काम किया है। हम उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हैं।'
94 देश कोरोना की चपेट में
दुनिया के 94 देशों में यह वायरस फैल चुका है और अब तक इससे चार हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयार्क में इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 89 हो गई है और इसके बाद वहां इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ईरान में रह रहे भारतीयों को जल्द से जल्द वहां से निकालें। ईरान में अब तक इस बीमारी से 145 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने वायरस के लगातार बढ़ने के बाद होली के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं। भारत में अभी तक 6 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।नेडिन डॉरीज़ दुनिया की पहली उप स्वास्थ्य मंत्री नहीं हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुई हैं। उनके पहले ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री ईराज हरीरची को कोरोना का संक्रण हुआ था। उन्होंने भी संक्रमण से प्रभावित होने के बाद ख़ुद को अलग-थलग कर लिया था और घर पर रहने लगे थे।
चीन के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण इटली में पाया गया है। वहां कुछ हफ्तों में ही कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की तादाद कुछ सौ से बढ़ कर हज़ारों तक पहुँच गई। कई देशों ने इटली के लोगों को अपने यहाँ आने पर रोक लगा दी है।