+
ब्रिटेन की 'लाल सूची' में भारत, यात्रा पर रोक

ब्रिटेन की 'लाल सूची' में भारत, यात्रा पर रोक

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपनी भारत यात्रा तो रद्द कर ही दी, ब्रिटेन ने भारत से यात्रा पर कड़ी पाबंदी लगाते हुए उसे 'लाल सूची' में डाल दिया है। 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपनी भारत यात्रा तो रद्द कर ही दी, ब्रिटेन ने भारत से यात्रा पर कड़ी पाबंदी लगाते हुए उसे 'लाल सूची' में डाल दिया है। 

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने एलान किया है कि ब्रिटेन और आयरलैंड के नागरिकों को छोड़ कर दूसरा कोई आदमी भारत से ब्रिटेन नहीं जा सकता है। यह फ़ैसला शुक्रवार को लागू हो जाएगा।

लाल सूची में भारत के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश भी हैं। 

इसके अनुसार, 'इन देशों से ब्रिटेन पहुँचे हुए लोगों को बहुत ही ऊँची रकम देकर सरकारी क्वरेन्टाइन घरों में रहना होगा।' मैट हैनकॉक ने कहा,

हमने भारत को लाल सूची में डालने का बहुत ही कठिन लेकिन ज़रूरी फ़ैसला लिया है।


मैट हैनकॉक, स्वास्थ्य मंत्री, ब्रिटेन

प्रधानमंत्री की यात्रा रद्द

सोमवार को ही ब्रिटिश सरकार ने प्रधानमंत्री जॉन्सन की भारत यात्रा रद्द करने का एलान किया। यह जॉन्सन की पहली भारत यात्रा होती। एक साझे बयान में कहा गया, 'कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री जॉन्सन के लिए अगले हफ़्ते भारत जाना मुमकिन नहीं होगा।' 

यह कहा गया कि 'जॉन्सन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अगले महीने दोनों देशों के रिश्ते और सुधारने के लिए बात करेंगे।' 

ब्रिटेन ने यह एलान ऐसे समय किया है जब भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण के फिर से रिकॉर्ड मामले आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 24 घंटे में 2 लाख 73 हज़ार 810 पॉजिटिव केस आए।

इस दौरान 1619 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले शनिवार को एक दिन में 2 लाख 61 हज़ार 500 केस आए थे और इस दौरान 1501 मौतें हुई थीं। यह लगातार पाँचवाँ दिन है जब कोरोना के केस दो लाख से ज़्यादा आए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने आज जो आँकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ करोड़ से ज़्यादा हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 1 लाख 78 हज़ार से ज़्यादा हो गई है। 1 करोड़ 29 लाख से ज़्यादा मरीज़ ठीक हो गए हैं। देश में फ़िलहाल 19 लाख 29 हज़ार से ज़्यादा सक्रिए मामले हो गए हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें