बीजेपी सांसद के घर पर बम फेंके गए, पार्टी का टीएमसी पर आरोप
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम विस्फोट हुए हैं। इसमें किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है। बीजेपी ने जहाँ इन विस्फोटों के लिए तृणमूल को ज़िम्मेदार ठहराया है वहीं राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा कम होती नहीं दिख रही है। उन्होंने राज्य में क़ानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। इस घटना और बयान के बाद अब सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच फिर से तनातनी तेज़ होने के आसार हैं। ममता बनर्जी की पार्टी और राज्यपाल के बीच भी खटपट की ख़बरें आती रही हैं।
घटना आज सुबह साढ़े छह बजे की है। रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी सांसद के घर पर तीन बम फेंके गए। कथित तौर पर एक बाइक पर आए तीन लोगों ने यह दुस्साहस किया। अर्जुन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर उनसे हालचाल जाना है। उन्होंने एनआईए से जांच की मांग की है।
2 महीने पहले मैंने राज्यपाल @jdhankhar1 जी को एक पत्र लिख कर बताया था कि राज्य सरकार ने एक वरिष्ठ अधिकारी को मेरी हत्या की जिम्मेदारी है।
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) September 8, 2021
कल ही @BJP4Bengal ने मुझे भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रभारी बनाया है, आज मुझे डराने के लिए बम फेंके गए हैं।
लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूँ।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया है कि '2 महीने पहले मैंने राज्यपाल जी को एक पत्र लिख कर बताया था कि राज्य सरकार ने एक वरिष्ठ अधिकारी को मेरी हत्या की ज़िम्मेदारी (दी) है...।'
ट्वीट की गई तसवीर में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता के घर के दरवाजे पर विस्फोट होने के निशान हैं।
इस घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा कम होने का कोई संकेत नहीं है। आज सुबह संसद सदस्य अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बम विस्फोट क़ानून और व्यवस्था को लेकर चिंताजनक है। बंगाल पुलिस से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है। उनकी सुरक्षा के संबंध में यह मुद्दा पहले ही ममता बनर्जी के सामने उठाया जा चुका है।'
Wanton violence in WB shows no sign of abating.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) September 8, 2021
Bomb explosions as this morning outside residence of Member Parliament @ArjunsinghWB is worrisome on law and order.
Expect prompt action @WBPolice. As regards his security the issue has been earlier been flagged @MamataOfficial.
एक रिपोर्ट के अनुसार इस पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि विस्फोट बंगाल बीजेपी में अंदरुनी कलह का नतीजा है। बता दें कि अर्जुन सिंह पहले तृणमूल कांग्रेस के ही नेता थे और वह विधायक भी रहे थे। वह 2019 में तृणमूल से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। वह चुनाव जीतकर सांसद बने थे। भाटपारा-जगतदल बेल्ट उनका गढ़ है। यह वही क्षेत्र है जहाँ बंगाल चुनाव के बाद भी तृणमूल और बीजेपी के बीच छिटपुट झड़पें हुई थीं।
वैसे, इस बम विस्फोट के बाद फिर से बीजेपी और तृणमूल के बीच जुबानी जंग तेज़ होने के आसार हैं। दोनों दलों के बीच राज्य में अक्सर तीखी झड़पें होती रही हैं। जब से बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपने पैर पसारने शुरू किए हैं तब से यह तल्खी काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई है। हाल के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद हुई हिंसा को लेकर भी दोनों दल आमने सामने रहे हैं। बीजेपी इस हिंसा के लिए टीएमसी को ज़िम्मेदार ठहराती रही है, लेकिन टीएमसी इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी पर आरोप मढ़ती रही है।