ऋृषि कपूर की मृत्यु पर मर्माहत बॉलीवुड, प्रधानमंत्री ने बताया 'पावरहाउस ऑफ़ टैलेंट'
इरफ़ान ख़ान की मृत्यु के एक दिन बाद ही ऋषि कपूर के गुजर जाने से भारतीय फ़िल्म उद्योग गंभीर सदमे में हैं। ये दोनों ही अभिनेता अपनी - अपनी किस्म के फ़िल्मों के सुपर स्टार थे, कई पुरस्कारों से नवाजे गए थे और इनके फ़ैन्स की संख्या करोड़ों में है।
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर की मृत्यु पर गहरी संवेदना और दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'वह चले गए, ऋषि कपूर चले गए.. मैं बर्बाद हो गया।'
तमिल फ़िल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा, 'मेरा दिल टूट गया...ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे...मेरा प्यारा दोस्त! '
Heartbroken ... Rest In Peace ... my dearest friend #RishiKapoor
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ऋषि कपूर को 'पावरहाउस ऑफ़ टैलेंट' क़रार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'बहुमुखी प्रतिभा संपन्न और जिन्दादिल.....यही थे ऋषि कपूर जी। वह प्रतिभा के धनी थे। मैं सोशल मीडिया पर उनके साथ हुई बातचीत हमेशा याद रखूँगा। वह फ़िल्म और भारत की प्रगति को लेकर बहुत ही उत्साहित थे। उनकी मौत से मर्माहत हूँ। उनके परिवार और फैन्स को संवेदना। ओम शांति।'
Multifaceted, endearing and lively...this was Rishi Kapoor Ji. He was a powerhouse of talent. I will always recall our interactions, even on social media. He was passionate about films and India’s progress. Anguished by his demise. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी ऋषि कपूर की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'किवंदति बन चुके एक और अभिनेता की मृत्यु से भारतीय सिनेमा के लिए यह भयावह सप्ताह हो गया। वह एक लाजवाब अभिनेता थे, कई पीढ़ियों में उनके करोड़ों फैन्स थे, उनकी बहुत ही याद आएगी। उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स के लिए मेरी संवेदना!'
This is a terrible week for Indian cinema, with the passing of another legend, actor Rishi Kapoor. A wonderful actor, with a huge fan following across generations, he will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans all over the world, at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने कहा, 'ऋषि कपूर की हठात मृत्यु झकझोर देने वाली हौ। वह एक महान अभिनेता ही नहीं, एक अच्छे इन्सान भी थे। उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स के लिए गहरी संवेदना! ओम शांति!'
कांग्रेस नेता और लेखक शशि थरूर ने ट्वीट किया, 'यह जान कर दुख हुआ कि मुंबई के चैंपियन स्कूल में मेरे सीनियर रहे ऋषि कपूर एक बेहतर दुनिया को चले गए। मैंने 1967-68 में उनके साथ ड्रामा में कंपीट किया था। बॉबी के रोमांटिक हीरो से लेकर अंतिम फ़िल्म में एक परिपक्व अभिनेता के रूप में वह उभरे। ईश्वर उन्हें शांति दे।'
Saddened to hear that my senior schoolmate at Mumbai's CampionSchool, Rishi Kapoor, whom i competed with in "inter-class dramatics" in 1967-68, has gone to a better world. From the romantic hero of "Bobby"to the mature character actor of his last films, he evolved remarkably. RIP pic.twitter.com/9eyzE0qP38
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 30, 2020
अभनेता फ़रहान अख़्तर ने ट्वीट किया, 'मैं बहुत ही दुखी हूँ। इस क्षति की भरपाई नहीं हो सकती, फ़िल्म उद्योग को, उन सबको जो उन्हें निजी रूप से जानते थे। लव यू ऋषि अंकल।'
Absolutely heartbroken. This is an irreparable loss. To the film industry. To the audiences. And to all who were blessed enough to know him personally. Love you Rishi uncle. #RIP
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 30, 2020