+
अमेरिका के बड़े शहरों में अश्वेतों का प्रदर्शन, हिंसा, कर्फ़्यू

अमेरिका के बड़े शहरों में अश्वेतों का प्रदर्शन, हिंसा, कर्फ़्यू

अमेरिका के कई बड़े शहरों में अश्वेतों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया है। 

अमेरिका के कई बड़े शहरों में अश्वेतों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया है। लॉज एंजिलिस, शिकागो, अटलांटा, ह्यूस्टन, वॉशिंगटन व न्यूयॉर्क समेत कई शहर इसकी चपेट में आ गए हैं। 

बता दें कि मीनियापोलिस राज्य में एक अश्वेत जॉर्ज फ़्लॉयड की पुलिस ज़्यादती में हुई मौत के बाद पूरे अमेरिका में ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन बीते 5 दिनों से हो रहे हैं। अलग-अलग शहरों में हज़ारों की तादाद में अश्वेत स्त्री-पुरुष सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पहले वे ज़्यादती करने वाले पुलिस अफ़सर डेरेक शॉविन की गिरफ़्तारी की माँग कर रहे थे। शॉविन को गिरफ़्तार कर तीसरे स्तर की हत्या का आरोप लगाया गया है। इसके बावजूद प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

सख़्ती

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा बल नेशनल गार्ड्स को अलग-अलग शहरों में उतार दिया गया है। कई जगह हिंसक भीड़ के साथ सख़्ती से निपटा गया है, इससे प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। सीएटल से न्यूयॉर्क तक दसियों हज़ार लोग सड़कों पर उतर आए हैं। 

लॉज एंजिलिस में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर डंडे बरसाए और रबड़ की गोलियाँ चलाईं। वहाँ लोगों ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।

झड़प

शिकागो और न्यूयॉर्क में पुलिस वालों और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई। फिलाडेल्फिया में प्रदर्शनकारियों ने दुकानों की खिड़कियों पर रंग का स्प्रे कर दिया। 

मयामी में हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के नारे लगा रहे थे और हाथ में तख़्तियाँ लिए हुए थे, जिन पर यह नारा लिखा हुआ था।

डर

प्रदर्शन में शामिल मेलिसा मॉक ने कहा, 'हम अब अपना दूसरा गाल सामने नहीं करेंगे। अश्वेतों की ज़िदंगी भी अहम है और हमेशा अहम रहेगी। हम यहाँ यही दिखाने आए हैं।'

फ़्लायड का पालन-पोषण जिस ह्यूस्टन शहर में हुआ, वहां प्रदर्शन में भाग लेने वाले अश्वेत पुरुष सैम ऑसबर्न ने कहा, 'मुझे वाकई डर लग रहा है कि वे लोग मुझे मार डालेंगे। मैं यही सोच रहा हूं कि मेरा क्या होगा'

लूटपाट

प्रदर्शनकारियों ने मयामी में लूटपाट की है। न्यूयॉर्क राज्य के ब्रुकलिन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पुलिस ने एक गाड़ी घुसा दी। न्यूयॉर्क के गवर्नर बिल डी ब्लेज़ियो ने कहा कि वे इससे परेशान हैं।

वॉशिंगटन में सुरक्षा बलों ने कहा कि वे राष्ट्रपति भवन के पास तैनात हैं और किसी को वहां नहीं पहुचने देंगे। शहर के लफ़ाएत चौक पर एक होटल में आग लगा दी गई। पुलिस ने इस पर काबू पा लिया है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें