BKU का ऐलानः किसानों को रोका तो चुनाव में भाजपा नेता गांवों में नहीं घुस पाएंगे
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि अगर सरकार किसानों को दिल्ली जाने की इजाजत नहीं देगी तो चुनाव के दौरान किसान उन्हें अपने गांवों में भी घुसने नहीं देंगे। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और दिल्ली में 2020-21 के किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले कुछ किसानों के खिलाफ आपराधिक मामलों को वापस लेने की मांग पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को मेरठ में किसानों ने कलक्ट्रेट तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर मार्च निकाला।
अधिकारियों ने किसानों को कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचने से रोकने के लिए कई स्थानों पर बैरिकेड लगाए, लेकिन आंदोलनकारियों ने उन्हें हटा दिया।
राकेश टिकैत ने कहा- "सड़क पर कीलें लगाना उचित नहीं है। अगर वे हमारे रास्ते में कीलें लगाएंगे तो हम भी अपने गांवों में ऐसा ही करेंगे। हमें भी अपने गांवों की बैरिकेडिंग करनी होगी। अगर वे हमें दिल्ली नहीं पहुंचने दे रहे हैं तो हम ऐसा करेंगे।" किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए सड़कों पर लगाई जा रही लोहे की कीलों जैसी बाधाओं के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा, ''हम उन्हें अपने गांवों में प्रवेश नहीं करने देंगे।''
टिकैत ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार केवल उद्योगपतियों के लिए है। अगर किसानों की सरकार होती तो एमएसपी की गारंटी वाला कानून लागू हो गया होता। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की बैठक होगी।
बीकेयू के जिला प्रधान अनुराग चौधरी ने बताया कि किसानों को रोकने के लिए तीन जगह बैरिकेड लगाए गए, लेकिन फिर भी वे कलक्ट्रेट तक पहुंच गए। इसी तरह बागपत में भी एसकेएम के आह्वान पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और जिला मुख्यालय पहुंचे।
जिला बीकेयू अध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे और पंजाब के किसानों को समर्थन देने की घोषणा करेंगे।