वामपंथी रैली की तसवीर पोस्ट कर मोदी की रैली की भीड़ क्यों बताई?
जिस वामपंथी पार्टी को बीजेपी और इसके समर्थक गाहे-बगाहे कोसते रहते हैं यदि उसकी ही रैली की तसवीरों का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री मोदी की रैली की भीड़ बताई जाए तो क्या कहेंगे! यह सब तब हो रहा है जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा है।
जब प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में रविवार को रैली की तो उनकी पार्टी और समर्थकों की ओर से ऐसी-ऐसी तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया जाने लगा जैसे अपूर्व भीड़ जुटी। यदि ऐसी भीड़ जुटी भी होगी तो भी बीजेपी और उनके समर्थकों द्वारा कई ऐसी तसवीरें शेयर की गईं जो दूसरी पार्टियों की रैलियों की थीं। कुछ तो दो साल पहले की भी तसवीरें थीं। फ़ैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट 'ऑल्ट न्यूज़' ने यह दावा किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, कई राज्यों की बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और एसजी सूर्या जैसे बीजेपी के प्रवक्ताओं ने भी उन तसवीरों को ट्विटर पर साझा किया। लेकिन जब उन तसवीरों को लेकर सवाल उठाए जाने लगे तो फिर उन ट्विटर हैंडल से तसवीरें ग़ायब होने लगीं। इन तसवीरों का ग़ायब होना ही एक तरह से फ़ैक्ट चेक है कि उन तसवीरों को ग़लत तरीक़े से साझा किया गया था।
जिस पुरानी तसवीर को कोलकाता में मोदी की रैली की तसवीर बताकर शेयर किया गया था उसको बाद में अधिकतर जगहों से हटा लिया गया। एसजी सूर्या ने तो उन तसवीरों को हटाने की बात स्वीकारी भी।
That tweet immediately deleted within 3 minutes & replaced with this one, as soon as I was prompted. Anyway, glad to keep you occupied.https://t.co/B7ruFUWSIU https://t.co/xSl3JHwFuU
— SG Suryah (@SuryahSG) March 7, 2021
एसजी सूर्या ने जब कहा कि उन्होंने वह ट्वीट हटा लिया है तो ऑल्ट न्यूज़ के मुहम्मद ज़ुबैर ने ट्वीट कर कहा कि सिर्फ़ आप ही नहीं कई और ट्विटर हैंडल से उसी तसवीर को ट्वीट किया गया। उन्होंने पूछा कि 'क्या वाट्सऐप ग्रुप पर टूलकिट शेयर किया गया था?'
Not just you, Many other verified BJP handles including @BJP4TamilNadu, @TajinderBagga, @Gajjusay, @irasisacharya, @bhanujalan and many others have shared the exact same old pic from Left front rally.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 7, 2021
Was it shared on whatsapp group or via Toolkit? 🤔 https://t.co/F7CBOA19EH
हालाँकि, अभी भी ट्विटर पर कई ऐसे समर्थक हैं जिन्होंने पुरानी तसवीर को नहीं हटाया है। गजेंद्र चौहान ने जो कई तसवीरें ट्वीट की हैं उनमें कुछ पुरानी तसवीरें भी हैं।
BJP stands for democracy. BJP stands for development. BJP stands for empowerment of the poor. And now, Bengal is set for a BJP government.#ModirSatheBrigade pic.twitter.com/mrvsUzjQMa
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) March 7, 2021
The only goal of PM Shri @narendramodi Ji is to build a Bengal that is free from goondaism, hooliganism,
— Suyash Gupta (@Suyashguptabjp) March 7, 2021
terror, to make Bengal free from tyrants! To build a “Sonar Bangla”. #ModirSatheBrigade pic.twitter.com/YijVFMog07
#ModirSatheBrigade
— Sutapa Gupta (@SutapaGuptaBJP) March 7, 2021
This picture says it's all , Sonar Bangla is now a few days away.@BJP4Bengal @BJPMahilaMorcha @BJPMM4Bengal @paulagnimitra1 @narendramodi pic.twitter.com/2X3YJm7FAD
'ऑल्ट न्यूज़' की रिपोर्ट के अनुसार पुरानी तसवीरों को बीजेपी तमिलनाडु, बीजेपी पंजाब, बीजेपी सदस्य तेजिंदर सिंह बग्गा, एसजी सूर्या, भानू जलान और सीए ओपी मिश्रा जैसे लोगों ने शेयर किया था। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ़्ते भी कुछ कांग्रेस समर्थकों ने इसी तसवीर को शेयर कर दावा किया था कि यह कांग्रेस, सीपीआई (एम) और इंडियन सेक्युलर फ्रंट की रैली की भीड़ है।
ऑल्ट न्यूज़ ने लिखा है कि जब इसकी रिवर्स इमेज से पड़ताल की गई तो यही तसवीर एक्सवाईजेड सोशल न्यूज़ द्वारा 2019 में शेयर की गई थी और कैप्शन में लिखा था कि यह 3 फ़रवरी 2019 में लेफ्ट फ्रंट की ब्रिगेड परेड ग्राउंड कोलकाता में रैली है। तसवीर को न्यूज़ एजेंसी आईएनएस से साभार लगाया गया था।
पिछले साल उसी तसवीर को सीपीआई (एम) पश्चिम बंगाल ने साझा कर लिखा था कि 'पिछले साल कोलकाता में ब्रिगेड रैली का विहंगम नज़ारा।'
“You can cut all the flowers but you cannot keep Spring from coming.”
— CPI(M) WEST BENGAL (@CPIM_WESTBENGAL) June 10, 2020
A bird eye view of last year Birgade Rally at #Kolkata #LalSalaamComrade pic.twitter.com/EmuvpqaiXI
इस तसवीर में देखा जा सकता है कि भारी भीड़ है और वामपंथी पार्टियों के लाल झंडे बड़ी संख्या में फहरा रहे हैं।