जानिए, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कैसे चमकाई जा रही है छवि!
बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन यानी शुक्रवार को 'छवि चमकाने' का अभियान शुरू कर दिया है। यह अख़बारों में भी दिख रहा है और बीजेपी के सोशल मीडिया पर भी। अख़बारों में लेख लिखकर प्रधानमंत्री को 'महान सुधारक' और 'स्वप्न दृष्टा' तक बताया गया है। विज्ञापनों में बीजेपी शासित किसी राज्य में 'विकास उत्सव' मनाया जा रहा है तो किसी में 'जन कल्याण और सुराज अभियान'। सभी जगहों पर 20 दिनों के लिए ऐसे कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। इनमें सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और मोदी सरकार के काम का गुणगान किया जाएगा। बीजेपी ने कोरोना टीकाकरण रिकॉर्ड स्तर पर करने की भी ज़िम्मेदारी दी और एक दिन में 2 करोड़ लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा है।
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर इस अभियान की शुरुआत जबरदस्त तरीक़े से की है। इसने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है, 'पूरे देश की तरफ़ से भारत के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी को जन्मदिन का तोहफा!'
Birthday greetings from the entire nation to India's Pradhan Sevak PM Shri @narendramodi!#HappyBdayModiji pic.twitter.com/775hqtBfLr
— BJP (@BJP4India) September 17, 2021
बीजेपी ने वीडियो साझा किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को 'एक स्वप्न दृष्टा', 'एक सुधारक' बताया गया है। इसमें देश के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्वास्थ्य, टीकाकरण, खेल, महिला विकास, संस्कृति और आर्थिक विकास के दावे किए गए हैं। इसमें भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के प्रयास की बात कही गई है। ऐसा तब है जब इन मुद्दों पर मोदी सरकार की जबरदस्त आलोचना होती रही है। ख़ासकर देश की ख़राब आर्थिक हालात के लिए तो सरकार की चौतरफ़ा आलोचना होती रही है।
कई राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने यह अभियान शुरू किया है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को बीजेपी 'सेवा सप्ताह' की जगह 'सेवा और समर्पण अभियान' मना रही है। बीजेपी पहले 'सेवा सप्ताह' के तहत स्वास्थ्य जाँच, रक्तदान शिविर से लेकर वृद्धाश्रम में खाना बांटने जैसे कार्यक्रम करती थी। लेकिन इस बार सब अलग है। इस बार 'सेवा और समर्पण अभियान' के तहत अन्य कार्यक्रमों के तहत प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और कार्यों को लेकर प्रदर्शनी, सेमिनार जैसे आयोजन भी होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर किस तरह की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी इसकी झलक बीजेपी द्वारा बनाए गए एक वीडियो में भी मिलती है। बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे शेयर किया है। इसके साथ ट्वीट में इसने लिखा है कि नमो ऐप पर प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित वर्चुअल प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
पीएम श्री @narendramodi के 71वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर 2021 को नमो ऐप पर उनके जीवन पर आधारित वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जरूर देखिए!
— BJP (@BJP4India) September 16, 2021
नमो ऐप डाउनलोड करने के लिए 18002090920 पर मिस्ड कॉल करें। pic.twitter.com/ne8dNizIAR
कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में विफल रहने और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करने के लिए आरोप झेल रही बीजेपी टीकाकरण को उपलब्धि के तौर पर पेश करेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कल लोगों से टीके की खुराक लेने का आग्रह करते हुए कहा कि चलो वैक्सीन सेवा करें और जिन्होंने अभी तक खुराक नहीं ली है उन्हें टीका लगवाकर पीएम मोदी को जन्मदिन का उपहार दें।
‘सबको वैक्सीन, मुफ़्त वैक्सीन’ की PM @NarendraModi जी ने देश को सौग़ात दी है!
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 16, 2021
कल हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है, चलो #VaccineSeva कर जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है, ऐसे अपनों को, परिजनों को और समाज के सभी तबकों को टीका लगवाकर, उनको जन्मदिन का उपहार देते हैं।
बीजेपी के नेताओं से टीकाकरण को बढ़ावा देने का आग्रह किया गया है और राज्य के अधिकारियों को टीकाकरण दोगुना करने के लिए कहा गया है। बीजेपी ने आज 2 करोड़ खुराक का लक्ष्य पूरा करने के लिए क़रीब आठ लाख स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया है।
इस बार आँकड़ों को भी सांकेतिक तौर पर प्रधानमंत्री मोदी से जोड़कर खास तौर पर पेश करने की कोशिश की गई है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का 71वाँ जन्मदिन है। इसी दिन अभियान की शुरुआत हुई। 7 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा। 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सार्वजनिक जीवन की शुरुआत करने के 20 साल पूरे हो रहे हैं। 71 साल प्रधानमंत्री की उम्र है और नदियों में 71 जगहों को चिन्हित किया गया है जहाँ साफ़-सफ़ाई की जाएगी और जिनका प्रचार किया जाएगा।
भाजपा ने कहा है कि 'गरीबों के लिए मुफ्त अनाज और टीकाकरण' के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देने वाले होर्डिंग्स भी अभियान का हिस्सा होंगे। रिपोर्ट है कि बूथ स्तर पर लोगों को लामबंद करके ग़रीबों के कल्याण में उनके योगदान के लिए 5 करोड़ 'थैंक यू मोदीजी' पोस्ट कार्ड सीधे पीएम को मेल किए जाएँगे। जाने-माने लेखक स्थानीय मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार पर टिप्पणी करेंगे।
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद से मोदी बीजेपी के लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक अभियानों का चेहरा रहे हैं। उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी का यह अभियान क्या प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को बढ़ा पाएगा?