बीजेपी का 'ओबीसी जवाब', कांग्रेस-सपा के दो विधायक तोड़े, नाराज मनोज पांडे को अखिलेश ने बुलाया
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस विधायक के कई मौजूदा और पूर्व विधायक आज बीजेपी में चले गए। एक तरह से बीजेपी ने कल के ओबीसी घटनाक्रम का जवाब दिया है। इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नाराज सपा विधायक मनोज पांडे को मिलने के लिए बुलाया है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर घटनाक्रम तेज हो गया है।
बीजेपी सपा और कांग्रेस का एक-एक विधायक तोड़ने में कामयाब हो गई। दिल्ली में चल रही पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के दौरान बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी दफ्तर पर अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि सपा विधायक हरिओम यादव और कांग्रेस विधायक नरेश सैनी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दोनों ओबीसी विधायक हैं। इसी तरह पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।
दिल्ली - बीजेपी में आज तीन विधायक शामिल हुए,सपा पार्टी से हरिओम यादव, डॉ धर्मपाल सैनी, कांग्रेस से नरेश सैनी...@BJP4UP @BJP4India @swatantrabjp @kpmaurya1 @drdineshbjp pic.twitter.com/7qeCxfdeeR
— Gaurav Singh (@gauravsingh1307) January 12, 2022
बीजेपी सूत्रों ने दावा किया है कि अभी कई बड़े सपा और कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। सपा में बीजेपी छोड़कर गए लोग अवसरवादी थे और वे वंशवादी राजनीति में यकीन रखते थे। बीजेपी वंशवादी राजनीति को कभी महत्व नहीं देती है। बता दें वंशवादी राजनीति वाला जुमला आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक संबोधन में बोला है। समझा जाता है कि यह सपा और अखिलेश पर अप्रत्यक्ष हमला है।
स्वामी के बेटे का जवाब
बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर आरोप लगाया था कि वो अपने बेटे उत्कर्ष अशोक के लिए टिकट मांग रहे थे। पार्टी ने मना कर दिया तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी। मौर्य के बेटे उत्कर्ष अशोक ने आज बीजेपी के आरोपों पर कहा कि मेरे लिए या मेरी बहन के लिए पिताजी ने कभी भी बीजेपी से टिकट नहीं मांगा। मेरा टिकट तो कोई मुद्दा ही नहीं है। उत्कर्ष ने कहा कि बीजेपी झूठे तथ्यों का सहारा कतई न ले। मेरे पिता सारी बातें साफ कर चुके हैं कि उन्होंने बीजेपी क्यों छोड़ा।
सपा छोड़ने की चर्चाओं के बीच सपा प्रमुख @yadavakhilesh अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री और रायबरेली के ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे को बुलाया, अखिलेश यादव से मिलने जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट पहुंचे मनोज पांडे। @samajwadiparty pic.twitter.com/qpJHMchS32
— The UP Khabar (@theupkhabar) January 12, 2022
क्या मनोज पांडे छोड़ेंगे सपा
ऊंचाहार (रायबरेली) के विधायक मनोज पांडे को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दोपहर पार्टी दफ्तर बुलाया है। मनोज पांडे के बारे में अफवाह है कि वो सपा छोड़ सकते हैं। हालांकि इस बारे में मनोज पांडे की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है। सपा सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और आरएसएस के लोग अब अफवाह फैलाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। मीडिया में खबरें प्लांट कराई जा रही हैं। इस बीच अफवाह है कि सपा के 12 विधायक बीजेपी में जाने को तैयार हैं। लेकिन फिलहाल ऐसी हलचल दिख नहीं रही है।