सबसे अमीर सियासी दल है बीजेपी, दूसरे नंबर पर आई बीएसपी: एडीआर
केंद्र सरकार की अगुवाई कर रही और कई राज्यों में सरकार चला रही बीजेपी सबसे अमीर राजनीतिक दल है। बीजेपी ने 2019-20 में अपनी जो संपत्ति बताई है, वह बाकी राजनीतिक दलों से कहीं ज्यादा है। भारत में चुनाव से जुड़े तमाम आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने यह जानकारी दी है।
बीजेपी ने साल 2019-20 में अपनी संपत्ति 4847.78 करोड़ घोषित की है। दूसरे नंबर पर मायावती की बीएसपी है जिसने अपनी संपत्ति 698.33 करोड़ बताई है। कांग्रेस तीसरे नंबर पर है और उसकी संपत्ति 588.16 करोड़ है।
एडीआर के मुताबिक़, 7 राष्ट्रीय और 44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की इस वित्तीय वर्ष में कुल संपत्ति क्रमशः 6988.57 करोड़ और 2129.38 करोड़ है।
7 राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की कुल संपत्ति में से लगभग 70 फीसद अकेले बीजेपी की है।
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय दलों में समाजवादी पार्टी की संपत्ति सबसे ज्यादा है और यह 563.47 करोड़ है, इसके बाद तेलंगाना में सरकार चला रही टीआरएस की संपत्ति 301.47 करोड़ और एआईएडीएमके की संपत्ति 267.61 करोड़ है।
फिक्स्ड डिपॉजिट की बात करें तो इस वित्तीय वर्ष में बीजेपी ने 3253 करोड़ का फिक्स्ड डिपॉजिट होने की जानकारी दी है। जबकि बीएसपी ने 618.86 करोड़ और कांग्रेस ने 240.90 करोड़ रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट घोषित किया है।
एडीआर के आंकड़ों से पता चलता है कि संपत्ति के मामले में बीजेपी के सामने सभी राजनीतिक दल बौने हैं। केंद्र में कई सालों तक और कई राज्यों में लंबे वक्त तक सत्ता में रही कांग्रेस काफी पीछे हो गई है। जबकि 10 साल से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर बीएसपी कांग्रेस से आगे आ गई है।