+
कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी बोली, यह पाकिस्तान की भाषा है

कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी बोली, यह पाकिस्तान की भाषा है

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के पुलवामा हमले के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिम कार्बेट पार्क में फ़िल्म की शूटिंग करने के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के पुलवामा हमले के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिम कार्बेट पार्क में फ़िल्म की शूटिंग करने के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह के घटिया आरोप लगाकर सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश न करे। प्रसाद ने कहा कि ऐसा क्यों है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और कांग्रेस के प्रवक्ताओं की भाषा एक जैसी है।

रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज़बरदस्त बचाव किया और कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के साहस, उनकी निर्णय क्षमता और नेतृत्व पर विश्वास करता है। उन्होंने कहा कि देश मोदी के हाथों में सुरक्षित है और रहेगा। रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि कांग्रेस देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर राजनीति करती आई है। कभी कांग्रेस के नेता सेना प्रमुख पर घटिया इलजाम लगाते हैं तो कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हैं। 

बुधवार को हुई बीजेपी और कांग्रेस की प्रेस वार्ताओं से साफ़ है कि आगे भी दोनों तरफ़ से एक-दूसरे पर तीख़े हमले होंगे। पुलवामा के हमले पर ज़बरदस्त राजनीति खेली जाएगी और चुनाव में इसका लाभ लेने की कोशिश की जाएगी। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें