जानिए, बीजेपी ने क्या दिया कांग्रेस के 9 सवालों का जवाब
अर्थव्यवस्था और भ्रष्टाचार से लेकर कोरोना महामारी और सामाजिक न्याय तक के मुद्दों पर कांग्रेस द्वारा पूछे गए नौ सवालों को बीजेपी ने झूठ का पुलिंदा क़रार दिया है। इसने कांग्रेस पर ही उन सवालों के हवाले से आरोप लगाए। बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर उसके शासनकाल में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिसके कार्यकाल में 'इतने बड़े भ्रष्टाचार' हुए हैं वह भ्रष्टाचार पर सवाल पूछ रही है।
रविशंकर प्रसाद की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस तब हुई है जब कांग्रेस ने कुछ देर पहले ही मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर नौ सवाल दागे हैं। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में '9 साल, 9 सवाल' नामक एक दस्तावेज जारी किया, जिसमें अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार से लेकर कोरोना महामारी, सामाजिक न्याय, चीन व राष्ट्रीय सुरक्षा, कृषि, जनकल्याण की योजनाओं तक के मुद्दों को उठाया गया है।
Shri @rsprasad addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/e6QyzGIpPZ
— BJP (@BJP4India) May 26, 2023
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर शायद 9 सवाल पूछे गए हैं, लेकिन वो झूठ का बड़ा पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की बेशर्मी की पराकाष्ठा है।
उन्होंने अर्थव्यवस्था का ज़िक्र करते हुए कहा, 'आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आज 16 हजार करोड़ रुपये का डिफेंस एक्सपोर्ट हो रहा है। भारत मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मैन्यूफेक्चरर बन गया है।' उन्होंने यह भी कहा कि 'भारत में डिजिटल पेमेंट का आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर का है। चाहे डिजिटल इंडिया हो, डिजिटल पेमेंट हो, जीएसटी, मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग, सड़कें, एयरपोर्ट, बिजली, किसानों की बात हो, नेशनल हाईवे की बात हो, स्टार्टअप इंडिया की बात हो, आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर ये सब कांग्रेस को नहीं दिखता है, तो कोई क्या कर सकता है।'
भ्रष्टाचार को लेकर प्रसाद ने कहा, 'कांग्रेस करप्शन पर सवाल पूछ रही है, जिसके शासनकाल में 2G घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, आदर्श घोटाला, बोफोर्स, अंतरिक्ष घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला जैसे... कितने बड़े-बड़े घोटाले हुए। कांग्रेस ने अपने लिए 4C ग्रेडिंग चुनी है- कट, कमीशन, करप्शन और कांग्रेस। यही है कांग्रेस।'
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल पूछ रही है, वो भी चीन के संदर्भ में। कांग्रेस के मित्रों सुन लो- भारत की जमीन जो गई है, कांग्रेस की सरकार में ही गई है। आज गलवान और डोकलाम में भारत ने अपनी साख दिखाई है। ये नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाला भारत है, जिसने 300 चाइनीज App को बंद किया। इसी तरह उरी हो या बालाकोट हो... घर में घुसकर मारा।'
बीजेपी नेता ने कहा, 'आप आलोचना कीजिए, लेकिन आलोचना में आप देश के अंदर के संकल्प को कमजोर मत कीजिए, यह बहुत बड़ा अपमान है... उन लाखों सेवा कर्मियों का, डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस चलाने वालों का… जिन्होंने कोविड काल में देश को बचाने की कोशिश की।'
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'आज पीएम मोदी को माफी दिवस मनाना चाहिए। बीते 9 साल में जितनी बातें इन्होंने मेनिफेस्टो, वादों, भाषणों और मन की बात में की, वो सब काल्पनिक हैं। 9 साल का हिसाब मांगने पर 900 साल पीछे मत ले जाइए। 9 साल में आपने क्या किया, ये बताइए।'
9 साल, 9 सवाल
— Congress (@INCIndia) May 26, 2023
आज PM मोदी को माफी दिवस मनाना चाहिए।
बीते 9 साल में जितनी बातें इन्होंने मेनिफेस्टो, वादों, भाषणों और मन की बात में की, वो सब काल्पनिक हैं।
9 साल का हिसाब मांगने पर 900 साल पीछे मत ले जाइए। 9 साल में आपने क्या किया, ये बताइए।
: @Pawankhera जी#NaakamiKe9Saal pic.twitter.com/3BpVHLAkhS
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि बीते 9 वर्षों में देश ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का तांडव देखा है। उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने जो दावे किए, वो झूठे साबित हुए। ऐसे में सरकार को अपनी 'नाकामी का उत्सव' मनाना चाहिए। और अब पीएम मोदी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ही देनी चाहिए।'
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाती रहेगी। उन्होंने कहा है कि 27 और 28 मई को हम अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे।