बॉलीवुड में ड्रग्स को नकारने वालीं हेमा मालिनी को ट्रोल करने की है हिम्मत?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई, इसकी जांच को लेकर शुरू हुए विवाद में फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की महाराष्ट्र सरकार को धमकियों, बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल सहित कई बातों पर जोरदार बहस चल रही है। कंगना रनौत के द्वारा बॉलीवुड में ड्रग्स माफ़िया के सक्रिय होने की बात कहे जाने के बाद बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने भी इस बात को संसद में उठाया तो उन्हें सीनियर अभिनेत्री और एसपी की सांसद जया बच्चन ने जोरदार जवाब दिया।
जया बच्चन ने मंगलवार को संसद में कहा था कि कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि को बर्बाद नहीं कर सकते। उन्होंने रवि किशन का नाम लिए बिना कहा था कि यह बेहद शर्मनाक है कि आप जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। उन्होंने कहा था कि कुछ ऐसे लोग जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया, वे ही इसे गटर कह रहे हैं और यह बेहद अपमानजनक है।
सुशांत मामले की जांच कर रही एजेंसियों की जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि सुशांत के लिए ड्रग्स मंगाई जाती थी। लेकिन रिया को हत्यारी ठहराने पर तुले कुछ चैनल जब इसमें सफल नहीं हो सके तो उन्होंने यह कहानी जोर-शोर से चला दी कि रिया ड्रग्स लेती थी। लेकिन रिया ने कहा कि उन्होंने जीवन में कभी ड्रग्स नहीं ली है और वह अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।
एजेंसियों ने कहानी को घुमा-फिराकर यह बात मीडिया में चलवा दी कि रिया एक ड्रग पैडलर हैं, यानी वह ड्रग्स का कारोबार करती हैं। सुशांत के समर्थक इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं कि वह ड्रग्स लेते थे और कंगना की बातों पर भरोसा करते हुए उनका मानना है कि इंडस्ट्री में कई लोग ड्रग्स लेते हैं।
जया बच्चन के यह कहने पर कि कुछ लोगों के कारण आप पूरी इंडस्ट्री को बदनाम नहीं कर सकते, ऐसे लोग उनके पीछे पड़ गए और ट्विटर पर उनके ख़िलाफ़ #ShameOnJayaBachchan ट्रेंड करा दिया। देखिए, इस विवाद से जुड़े विषय पर वरिष्ठ पत्रकारों की चर्चा।
स्मिता पारीख नाम की ट्विटर यूजर ने जया बच्चन के पति और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा कि आप चुप हैं और जया एक ड्रग पैडलर के समर्थन में बोल रही हैं। ड्रग पैडलर से स्मिता का मतलब रिया से था।
It’s strange @SrBachchan you remain silent and your wife and daughter speaking up in support of Rhea the drug paddler earlier and soon other crimes also will be revealed you failed us sir I take back my praises and liking since childhood of your work- mahanayak is not you
— Smita Parikh (@smitaparikh2) September 15, 2020
साक्षी राज नाम की ट्विटर यूजर ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा कि जया बच्चन को अपराधियों और अन्याय का साथ देना अच्छा लगता है।
She takes a lot of pride in supporting criminals and injustice. #ShameOnJayaBachchan#JayaBachchanShamlessLady#SalmanKhanCriminal#NationWantsDishaSSRTruth pic.twitter.com/1sMGKEA0PY
— Sakshi Raj (@SakshiR83635205) September 16, 2020
लेकिन यहां सवाल यह है कि क्या ये ट्रोलर्स बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी को भी ट्रोल कर सकेंगे क्योंकि हेमा मालिनी ने भी जया बच्चन के बयान का समर्थन किया है। हेमा मालिनी ने 'एनडीटीवी' को दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में ड्रग्स और नेपोटिज़्म के आरोपों को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत दुख होता है जब मुझे सुनने को मिलता है कि लोग बॉलीवुड के बारे में गलत बोलते हैं। जैसे- ड्रग्स के आरोप, ऐसा कहां नहीं होता लेकिन अगर कोई दाग है, तो जैसे हम कपड़े को धोते हैं तो दाग ख़त्म हो जाता है, इसी तरह बॉलीवुड से भी यह दाग़ ख़त्म हो जाएगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'यदि हमारी इंडस्ट्री को इस तरह बदनाम किया जाएगा तो मैं यह नहीं देख सकती। इस इंडस्ट्री में सबका योगदान है और छोटे से धब्बे से इसे बदनाम नहीं किया जा सकता है।’
कंगना पर साधा निशाना
मालिनी ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आजकल कोई भी किसी कलाकार के बारे में कुछ भी बोल रहा है, ऐसे लोगों की ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हो जाती है। अगर ड्रग को लेकर बहस चल रही है तो आप पूरी इंडस्ट्री के लिए ऐसा नहीं कह सकते।’
लेकिन ट्रोलर्स की इतनी हिम्मत नहीं है कि वे हेमा मालिनी के ख़िलाफ़ अभियान चला सकें। क्योंकि हेमा मालिनी बीजेपी की सांसद हैं और उनके बेटे सनी देओल भी बीजेपी के सांसद हैं। ऐसे में ट्रोलर्स का मानसिक खोखलापन उजागर होता है।
जया के घर की सुरक्षा बढ़ाई
हेमा मालिनी के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी जया बच्चन के बयान का समर्थन किया। जया बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे पहले केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी और इसे लेकर महाराष्ट्र और केंद्र सरकार के रिश्तों में चल रही तल्खी बढ़ गई थी।