+
सीपीआईएम महासचिव के बेटे की मौत का मखौल उड़ाया बीजेपी नेता ने

सीपीआईएम महासचिव के बेटे की मौत का मखौल उड़ाया बीजेपी नेता ने

बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी ने सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे की मौत पर उनका मखौल उड़ाते हुए बेहद संवेदनहीन टिप्पणी की है। 

देश में कितना ज़हर घोल दिया गया है और भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने विरोधियों को निशाने पर लेने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, इसका एक और उदाहरण देखने को मिला है। बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी ने सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे की मौत पर उनका मखौल उड़ाते हुए बेहद संवेदनहीन टिप्पणी की है। 

तिवारी ने ट्वीट कर येचुरी को 'चीन का समर्थक' क़रार दिया है और कहा है कि उनके बेटे की मौत 'चीनी कोरोना' से हुई है। 

उन्होंने ट्वीट किया है, 'चीन का समर्थक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का चाइनीज कोरोना से निधन।'

 - Satya Hindi

तीखी प्रतिक्रिया

जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए लिखा है, 'आप बीजेपी पर भरोसा कर सकते हैं जिसके लोग इतने नीचे उतर सकते हैं कि उसके नीचे से साँप भी नहीं रेंग सकता।' 

दीपंकर भट्टाचार्य

सीपीआईएमएल लिबरेशन के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने ट्वीट कर कहा कि 'सीताराम येचुरी के बेटे की मौत पर खुश होने वाले यह महाशय बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री हैं। कल हमने देखा कि बीजेपी के लोग कवि शंख घोष की  मौत पर खुशियाँ मना रहे थे। कोविड से होने वाली तबाही से ये परपीड़क लोग इतने खुश हैं।' 

एसआरपी नामक ट्विटर यूजर (@SRP33415157) ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जे. पी. नड्डा से अपील की है कि तिवारी के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें। 

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े कष्ण मोहन शर्मा ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का संस्कार देखिए कि मिथिलेश कुमार तिवारी को जरा भी शर्म नहीं है।

कृपा पार्टी के विश्वनाथ राउत ने इस पर गहरा दुख जताया है कि येचुरी के बेटे के निधन पर उन्हें चीन समर्थक बताया और कहा कि चीनी कोरोना से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि यह मानसिक रोग का लक्षण है। 

तिवारी का दावा-हैंडल हैक हो गया

चौतरफा आलोचना के बाद तिवारी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और दावा किया कि किसी ने उनका ट्विटर हैंडल हैक कर यह संवेदनहीन टिप्पणी की है। लेकिन सवाल यह भी है कि यदि किसी ने ट्विटर हैंडल हैक किया है तो वह कैसे ट्विट कर रहे हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें