सीपीआईएम महासचिव के बेटे की मौत का मखौल उड़ाया बीजेपी नेता ने
देश में कितना ज़हर घोल दिया गया है और भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने विरोधियों को निशाने पर लेने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, इसका एक और उदाहरण देखने को मिला है। बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी ने सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे की मौत पर उनका मखौल उड़ाते हुए बेहद संवेदनहीन टिप्पणी की है।
तिवारी ने ट्वीट कर येचुरी को 'चीन का समर्थक' क़रार दिया है और कहा है कि उनके बेटे की मौत 'चीनी कोरोना' से हुई है।
उन्होंने ट्वीट किया है, 'चीन का समर्थक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का चाइनीज कोरोना से निधन।'
तीखी प्रतिक्रिया
जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए लिखा है, 'आप बीजेपी पर भरोसा कर सकते हैं जिसके लोग इतने नीचे उतर सकते हैं कि उसके नीचे से साँप भी नहीं रेंग सकता।'It takes a special category of ___________ to gloat over the death of a person’s son. You can always rely on someone in the BJP to set the bar so low that a snake wouldn’t be able to slither under it. pic.twitter.com/t1wtbCjxna
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 22, 2021
दीपंकर भट्टाचार्य
सीपीआईएमएल लिबरेशन के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने ट्वीट कर कहा कि 'सीताराम येचुरी के बेटे की मौत पर खुश होने वाले यह महाशय बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री हैं। कल हमने देखा कि बीजेपी के लोग कवि शंख घोष की मौत पर खुशियाँ मना रहे थे। कोविड से होने वाली तबाही से ये परपीड़क लोग इतने खुश हैं।'This gentleman rejoicing at the death of Ashish Yechury, son of @SitaramYechury, is a former Bihar MLA and a vice-president of @BJP4Bihar! Yesterday we saw BJP guys celebrating the passing of poet #ShankhaGhosh. The #Covid19 havoc has brought such great cheer to these sadists! https://t.co/hoydihxAaE
— Dipankar (@Dipankar_cpiml) April 22, 2021
एसआरपी नामक ट्विटर यूजर (@SRP33415157) ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जे. पी. नड्डा से अपील की है कि तिवारी के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें।
@narendramodi @AmitShah @JPNadda @OfficeofJPNadda आदरणीय मेरे देश के प्रमुख पदों पर विराजमान महानुभाव चारो लोगो से विनम्रतापूर्वक विनंती करता हूँ कि@mkrtiwari_bjp Mithilesh Kumar tiwari पर कार्यवाही करो ऐसे नेताओं को आपकी पार्टी में बिल्कुल जगह नही होनी चाहिए pic.twitter.com/f9EO07sl5H
— SRP (@SRP33415157) April 22, 2021
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े कष्ण मोहन शर्मा ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का संस्कार देखिए कि मिथिलेश कुमार तिवारी को जरा भी शर्म नहीं है।
हम सब लोग दुःखी हैं श्री सीताराम येचुरी के बेटे आशीष का निधन हो गया,लेकिन भाजपा के संस्कार देखिए यह निकम्मा मिथिलेश कुमार तिवारी इसको जरा सी भी शर्म नहीं है pic.twitter.com/poxj7XRo3w
— Krishna Mohan Sharma (@KrishnaMohanSha) April 22, 2021
कृपा पार्टी के विश्वनाथ राउत ने इस पर गहरा दुख जताया है कि येचुरी के बेटे के निधन पर उन्हें चीन समर्थक बताया और कहा कि चीनी कोरोना से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि यह मानसिक रोग का लक्षण है।
KRUPAA party feeling sorry for the Bihar BJP leader Mithilesh Kumar Tiwari while he mocking at Death of Son of Sitaram Yetchuri as Chinese supporter's son died in Chinese Corona. Mental disorder symptom.. pic.twitter.com/6zSlhO99e4
— Biswanath Rout, General Secretary KRUPAA party (@Biswana37147911) April 22, 2021