बिहार: राहुल-तेजस्वी की रैलियों में भारी भीड़, एनडीए निशाने पर
बिहार के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुआंधार रैलियों के जवाब में कांग्रेस और आरजेडी ने भी ताल ठोक दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को हिसुआ में आयोजित रैली में एक बार फिर रोज़गार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर वे मुख्यमंत्री बने तो पहली कलम चलाकर 10 लाख लोगों को नौकरियां देंगे। तेजस्वी ने लोगों से कहा कि नया बिहार बनाना है और वे हर धर्म, जाति, वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करेंगे।
उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आपको धर्म, जाति के नाम पर लड़ाने की कोशिश की जाएगी लेकिन आपको इनके बहकावे में नहीं आना है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 9 नवंबर को लालू रिहा होंगे और 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई होगी।
आरजेडी नेता ने कहा कि ये लड़ाई नीतीश और तेजस्वी या मोदी और राहुल की नहीं है बल्कि ये लड़ाई तानाशाह सरकार और जनता के बीच है और वह और राहुल जनता के साथ खड़े हैं।